ETV Bharat / city

विधानसभा में आज रखे जाएंगे 5 गैर सरकारी संकल्प, दोपहर 3 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही...

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 7:59 AM IST

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तहत (Rajasthan vidhansabha proceedings ) आज सदन में गैर सरकारी कार्य किए जाएंगे. खास तौर पर सदन में  गैर सरकारी संकल्प रखे जाएंगे. पांचों संकल्प भाजपा के विधायक रखेंगे.

Rajasthan vidhansabha proceedings today
विधानसभा में आज रखे जाएंगे 5 गैर सरकारी संकल्प,

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तहत आज सदन में गैर सरकारी कार्य किए जाएंगे. खास तौर पर सदन में गैर सरकारी संकल्प रखे जाएंगे. जन समस्यायों से संबंधित पांचों संकल्प भाजपा (BJP in Rajasthan Assembly To Place 5 Non-Governmental Resolutions) के विधायक रखेंगे. सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. कार्यवाही से पहले विधायकों को सम्मानित भी किया जाएगा.

गैर सरकारी संकल्प रखने की शुरुआत भाजपा विधायक डॉ अशोक लाहोटी करेंगे. जो सदन में प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता संबंध में जागरूक किए जाने और राज्य सरकार प्रदेश के स्कूलों में इसे पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल करें इसका संकल्प दिलाएंगे. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ सदन में प्रदेश में सतही जल की कमी और भूजल के अंधाधुंध दोहन से निरंतर गिरते भूजल और इससे होने वाले संकट के बचाव के लिए जल संरक्षण उसके लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प दिलाएंगे. इसी तरह सदन में भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई राजस्थानी भाषा के उन्नयन और प्रदेश की संस्कृति विरासत को सहेजने के लिए राज्य सरकार राजस्थानी भाषा को प्रदेश में दूसरी राजभाषा का दर्जा दिए जाने का आवश्यक कदम उठाएं इसका सदन में संकल्प दिलाएंगे.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों ने उठाए ये मुद्दे...जानिये मंत्रियों ने क्या दिए जवाब

सदन में भाजपा विधायक अविनाश प्रदेश में जनसंख्या के विस्फोटक स्थिति को देखते हुए विकास की योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से राज्य सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाए इसका संकल्प दिलाएंगे. विधायक अनिता भदेल गैर सरकारी संकल्प के तहत प्रदेश में नशे की लत से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए मादक पदार्थों के उत्पादन बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध के संबंध में प्रभावी कदम उठाने को लेकर संकल्प दिलाएंगी.

पढ़ें-राजस्थान : प्रतिपक्ष के उपनेता राठौड़ ने कहा- जहां कांग्रेस सिकुड़ती गई उन राज्यों में गधे कम होते चले गए

सर्वश्रेष्ठ विधायकों का होगा सम्मान: विधानसभा में सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे से शुरू (Rajasthan vidhansabha proceedings ) होगी. इससे पहले विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायकों का सम्मान (Rajasthan Assembly Best MLA Award) किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने बताया इस साल 2019 के लिए भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख, साल 2020 के लिए निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा और साल 2021 के लिए भाजपा विधायक बाबूलाल खराड़ी और कांग्रेस विधायक मंजू देवी को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ होंगे. इसी दौरान विधानसभा में संसदीय लोकतंत्र के उन्नयन में राज्यपाल व विधायकों की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.