ETV Bharat / city

Rajasthan Highcourt Updates: जोधपुर मुख्यपीठ से तीन न्यायाधीश अब जयपुर में करेंगे सुनवाई, जयपुर पीठ से तीन जजों को भेजा जोधपुर मुख्यपीठ

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:09 PM IST

जोधपुर मुख्यपीठ से तीन न्यायाधीश अब जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे. इसी प्रकार से जयपुर पीठ के तीन न्यायाधीशों को जोधपुर मुख्य पीठ में बैठने का निर्देश दिया गया है. राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan Highcourt Updates) के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने यह निर्दश जारी किया है.

Rajasthan Highcourt Updates
राजस्थान हाईकोर्ट समाचार

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan Highcourt Updates) के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने न्यायाधीशों की बैठक व्यवस्था में परिवर्तन किया है. उच्च न्यायालय पीठ जयपुर में सुनवाई कर रहे तीन न्यायाधीशों को उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ में आगामी 03 जनवरी 2022 से सुनवाई के भेजा है. वहीं उच्च न्यायालय जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई कर रहे तीन न्यायाधीशों को उच्च न्यायालय पीठ जयपुर में सुनवाई के लिए भेजा है.

रजिस्ट्रार प्रशासन ने मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार उच्च न्यायालय जयपुर पीठ में सुनवाई कर रहे न्यायाधीश विनोद कुमार भारवानी,न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास व न्यायाधीश रेखा बोराणा को आगामी 03 जनवरी से उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जोधपुर में बैठक व्यवस्था परिवर्तन कर सुनवाई के लिए भेजा है.

पढ़ें. Rajasthan HighCourt: जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 के विवादित उत्तरों को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव से मांगा जवाब

वहीं अब जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई कर रहे न्यायाधीश सुदेश बंसल, न्यायाधीश अनूप कुमार ढंढ और न्यायाधीश समीर जैन को उच्च न्यायालय पीठ जयपुर भेज दिया गया है. अब आगामी आदेश तक वह जयपुर पीठ में ही सुनवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.