ETV Bharat / city

हाईकोर्ट: सुनवाई के लिए पहले से निर्धारित तारीखों में बदलाव, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश

author img

By

Published : May 2, 2021, 10:51 PM IST

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने 3 मई से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर दिया है. रजिस्ट्रार जनरल ने भी एक आदेश जारी करते हुए 4 मई से 17 मई तक मामलों की अगली सुनवाई को स्थगित कर दिया है.

Rajasthan High Court latest news,  Change in hearing dates
राजस्थान हाईकोर्ट

जोधपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने 3 मई से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर दिया है. रजिस्ट्रार जनरल ने भी एक आदेश जारी करते हुए 4 मई से 17 मई तक मामलों की अगली सुनवाई को स्थगित कर दिया है.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश का कोरोना से निधन

जयपुर पीठ और जोधपुर मुख्यपीठ के लिए पहले से निर्धारित तारीखों को बदल दिया है. 3 मई 2021 वाले मामले 16 जुलाई 2021 को, 4 मई 2021 वाले मामले 19 जुलाई 2021 को, 5 मई 2021 वाले मामले 20 जुलाई 2021 को, 6 मई 2021 वाले मामले 22 जुलाई 2021 को, 7 मई 2021 वाले मामले 23 जुलाई 2021 को, 10 मई 2021 वाले मामले 26 जुलाई 2021 को, 11 मई 2021 वाले मामले 27 जुलाई 2021 को, 12 मई 2021 वाले मामले 28 जुलाई 2021 को, 13 मई 2021 वाले मामले 29 जुलाई 2021 को, 15 मई 2021 वाले मामले 30 जुलाई 2021 को और 17 मई 2021 वाले मामले 2 अगस्त 2021 को निर्धारित कर दिए गए हैं.

साथ ही इनमें जारी स्थगन आदेश भी अगली तारीख तक बढ़ा दिया है. वे सभी मामले जो 4 मई से 17 मई के बीच स्थगन आदेश समाप्त हो रहे हैं उनको अगली तारीख तक बढ़ाया गया है. अपीलों और रिवीजन में आरोपी की व्यक्तिगत उपस्थिति की छूट रहेगी. इसी तरह से अधीनस्थ अदालतों को भी आवश्यक मामले ही सुनने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.