ETV Bharat / city

धर्मांतरण का विरोध: चर्च के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने निकले लोग, पुलिस ने रास्ते में रोका

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 4:47 PM IST

जोधपुर में धर्मांतरण के आरोपों के बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन (protest against conversion in Jodhpur) किया. इस दौरान शहर स्थित एक चर्च के सामने हनुमान चालिसा का पाठ करने का एलान किया गया. हिन्दू संगठन के कई कार्यकर्ता चर्चा की ओर रवाना हुए लेकिन पुलिस ने लोगों को रास्ते में ही रोक लिया. इस पर लोगों ने सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया.

protest against conversion in Jodhpur by several organizations
धर्मांतरण का विरोध: चर्च के सामने हनुमान चालीसा पाठ के लिए निकले लोगों को पुलिस ने रास्ते में रोका

जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले सामने आए धर्मांतरण प्रयास के मामले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, भाजपा सहित अन्य हिंदू संगठनों ने शोभवतो की ढाणी स्थित चर्च में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कूच (Rally for Hanuman Chalisa path in Jodhpur) किया. इस बारे में इन संगठनों ने पूर्व में घोषणा की थी.

लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने भारी जाब्ता और बैरिकेडिंग लगाकर इन संगठनों को रोक दिया. इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. इस दौरान बेरिकेड हटाने के लिए पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की मशक्कत भी हुई. लेकिन पुलिस ने किसी को आगे नहीं जाने दिया. इसके चलते लगातार पाठ जारी रहे. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, वीएचपी अध्यक्ष डॉ राम गोयल, पंडित राजेश देव सहित साधु संत भी शामिल हुए. करीब एक घंटे तक गतिरोध बना रहा. पुलिस और संगठनों के बीच वार्ता भी हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी हुई. फिलहाल गतिरोध बना हुआ है.

पढ़ें: MP: भोपाल के क्रिश्चियन स्कूल परिसर में धर्मांतरण कराने के प्रयास का आरोप, पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

Last Updated :Jun 5, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.