ETV Bharat / city

जोधपुर: MDM अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी के द्वारा आज से शुरू होगा कोरोना का इलाज

author img

By

Published : May 12, 2020, 11:38 AM IST

Updated : May 12, 2020, 6:34 PM IST

जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में आज से कोरोना संक्रमण का उपचार प्लाज्मा थेरेपी से शुरू हो रहा है. इसके लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए एक व्यक्ति ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है.

Jodhpur news, MDM Hospital, corona treatment with plasma therapy
एमडीएम अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का उपचार होगा

जोधपुर. मथुरा दास माथुर अस्पताल में कोरोना संक्रमण का उपचार प्लाज्मा थेरेपी से मंगलवार को शुरू होने जा रहा है. इसके लिए पॉजिटिव से नेगेटिव हुए शहर के बीजेएस कॉलोनी निवासी चंद्रभान सिंह ने सोमवार शाम को अपना प्लाज्मा डोनेट किया. मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि एक मरीज का प्लाज्मा प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस मरीज को थेरेपी देनी है, उसका भी चयन कर लिया गया है.

एमडीएम अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का उपचार होगा

उन्होंने बताया कि मेडिसिन विभाग के डॉक्टर लगातार मरीज पर नजर बनाए हुए हैं. संभवत मंगलवार शाम तक एक मरीज को प्लाज्मा थेरेपी दे दी जाएगी. उसके बाद उसके परिणाम पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि करीब 20 रोगियों के भी नमूने लिए गए हैं. आवश्यकता पड़ने पर उन्हें भी प्लाज्मा के लिए बुलाया जाएगा. वहीं सोमवार शाम को पहला प्लाज्मा डोनेट करने वाले शहर के बीजेएस कॉलोनी निवासी चंद्रभान सिंह ने भी पूर्व में पॉजिटिव आए अन्य रोगियों से अपील की है कि वह अस्पताल पहुंचे और अपना प्लाज्मा डोनेट करें, उन्होंने कहा कि इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, हम इससे कई रोगियों का जीवन बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- उपभोक्ता तो बिल माफी की मांग नहीं कर रहे, बीजेपी केवल सियासत कर रही है: ऊर्जा मंत्री

गौरतलब है कि चंद्रभान सिंह अपने साथी मयंक पुरोहित के साथ लंदन से मार्च में जोधपुर आए थे. उसके बाद दोनों दोस्तों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बाद में दोनों का मथुरा दास माथुर अस्पताल में ही उपचार किया गया था. दोनों अपने वीडियो से काफी चर्चित भी हुए थे. इस दौरान चंद्रभान ने आगे आकर अपना प्लाज्मा डोनेट करने की पहल की. बता दें कि जोधपुर में अब तक कुल 888 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, इनमें 488 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

Last Updated : May 12, 2020, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.