ETV Bharat / city

जोधपुर: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पुलिस ने की दुकानें सील, काटे चालान

author img

By

Published : May 4, 2021, 4:54 PM IST

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर जोधपुर के भदवासिया फल सब्जी मंडी पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने दुकान सील कर चालान काटे.

Jodhpur news, violation of Corona Guideline
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पुलिस ने की दुकान सील

जोधपुर. शहर की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी भदवासिया में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंडी को बंद करवाया है. साथ ही पुलिस ने पैदल मार्च निकालर कर लोगों को हिदायत दी कि समय पर ही मंडी बंद करें. इस दौरान भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई दुकानें सील की और लोगों के चालान बनाए हैं.

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पुलिस ने की दुकान सील

पुलिस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस का बड़ा जाब्ता मंडी पहुंचा और पूरे मंडी परिसर में रूट मार्च भी निकाला. पब्लिक अनाउंस सिस्टम से लोगों को जानकारी भी दी गई. एसीपी दरजाराम ने बताया कि इस दौरान जिन लोगों ने गाइडलाइन की पालना नहीं की, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. साथ ही दुकानें सील की गई है. साथ ही बिना मास्क के लोगों के चालान के बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- सुविधा शुल्क नहीं देने पर जेल में बंदी को बेरहमी से पीटने का आरोप, उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई मेडिकल जांच

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह क्रम लगातार जारी रहेगा और 11 बजे बाद जो भी आदमी अनावश्यक घूमते मिलेगा उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि जोधपुर की भदवासिया मंडी में रात 12 बजे से ही होलसेल का काम शुरू हो जाता है और अल सुबह यहां भारी भीड़ रहती है. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोग सब्जी खरीदने आते हैं. वह आपूर्ति करने जाते हैं. ज्यादा लोगों के मास्क लगे नहीं होते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी यहां नजर नहीं आती है. इसके कई फोटो सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.