ETV Bharat / city

पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार, 33 वाहन बरामद

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:41 PM IST

जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने वाहन चोरी मामले का खुलासा करते हुए गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 3 चारपहिया, 30 दुपहिया वाहन व एक आरोपी से अवैध पिस्टल बरामद की है.

vehicle thief gang in Jodhpur, vehicle theft in Jodhpur revealed
पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा इनकी निशानदेही पर 3 चारपहिया, 30 दुपहिया वाहन व एक आरोपी से अवैध पिस्टल भी बरामद की है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस वाहन चोर गिरोह का मुख्य आरोपी प्रदेश के अन्य जिलों में भी वाहन चोरी के मामलों में संलिप्त रहा है.

पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन चोरी की वजह इनकी नशे की आदत है. मादक पदार्थ खरीदने के लिए वाहनों की चोरी करते हैं. खास बात यह भी है कि इन वाहनों को जोधपुर शहर व आस पास के गांवों में ही औने पौने दामों पर बेच देते हैं. अभी पूछताछ जारी है और भी वाहन चोरी के खुलासे हो सकते हैं.

चौहाबो थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर ने सोमवार को सूचना मिलने पर डीपीएस चौराहा पर बोलेरो कैम्पर के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर रामदीन बावरी को दस्तयाब कर बोलेरा कैम्पर की जांच की तो वाहन का बासनी थाने से चोरी होना पाया गया. रामदीन के पास एक पिस्टल भी मिला. इसके अलावा पूछताछ के आधार पर सीकर जिले के रिंगस से चोरी की गई एक और बोलेरा कैम्पर बरामद की.

पढ़ें- जयपुर एसीबी ने इंश्योरेंस कंपनी के इन्वेस्टिगेटर को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

इसी तरह से थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग वाहन चोरी के प्रकरण में काम कर रही टीमों ने आज तरुण पटेल व सोहन पटेल को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा ढलाराम व दल्लाराम व आईदान राम व गोपाल सिंह को चोरी की 3 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. इन सभी से पूछताछ के आधार पर 27 दुपहिया वाहन शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए. दल्लाराम की निशानदेही पर एक पिकअप भी बरादम की गई.

पैरोल से फरार चल रहा है एक आरोपी

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी रामदीन बावरी के खिलाफ पूर्व में लूट, चोरी व हत्या के मामले दर्ज हैं. प्रतापनगर थाना क्षेत्र से हत्या के मामले में जेल गया था, लेकिन पैरोल मिलने के बाद से फरार है. आरोपी आईदानराम व अन्य के विरुद्ध भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दो तीन हजार में बेच देते वाहन

गिरफ्तार आरोपी तरुण पटेल नशे का इस कदर आदी है कि चोरी करने के बाद वह मादक पदार्थ खरीदने के लिए मोटरसाइकिल दो से तीन हजार रुपए में ही बेच देता है. उसके साथ नेमाराम पटेल व अर्जुन देवासी की भी वाहन चोरी में संलिप्तता पाई गई है.

ये हुए गिरफ्तार

जोधपुर के झंवर निवासी तरूण पटेल, नंदवान निवासी सोहनराम पटेल, नंदवान निवासी आईदानराम जाट, चांदसमा निवासी गोपालसिंह जाट, नंदवान निवासी ढलाराम जाट, सर निवासी दल्लाराम पटेल व पाली जिले के हाजीवास निवासी रामदिन बावरी को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.