ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अवैध हथियार के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:21 PM IST

जोधपुर की सरदारपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 10 अवैध हथियारों के साथ 5 मैगजीन और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

illegal weapons in Jodhpur, जोधपुर न्यूज
अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ धरपकड़ और अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जनवरी माह से अब तक जोधपुर की ईस्ट और वेस्ट पुलिस 50 से अधिक अवैध हथियारों की बरामदगी कर चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को जोधपुर के सरदारपुरा थाना पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने 10 अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है .

अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से 5 मैगजीन और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. बरामद किए गए हथियारों में से 5 पिस्टल और 5 देसी कट्टे हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हथियार सप्लाई का काम करते हैं. सरदारपुरा थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली थी कि बालेसर का रहने वाला युवक राकेश शौक मौज के लिए अवैध हथियारों की तस्करी करता है. साथ ही राकेश बदमाशों से संपर्क में रहता है. साथ ही राकेश सियाग गुजरात और मध्यप्रदेश के बॉर्डर इलाकों से अवैध हथियार बनाने वालों के संपर्क में है. वह वहां से हथियार लाकर जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में बेचता है.

पढ़ें- कोरोनो का कहर कम नहीं हुआ तो बर्बाद हो जाएगी जोधपुर हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज...

सूचना पर पुलिस ने उसके बाद मुखबिर के जरिए हथियार सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना राकेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 9 अवैध हथियार बरामद हुए. वहीं एक हथियार राकेश के साथी मनोहर के पास से बरामद हुए. जिस पर पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा के निर्देशन में डिस्टिक स्पेशल टीम और सदरपुर थाना पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.