ETV Bharat / city

जोधपुर: ओसियां पुलिस ने गिरफ्तार किया हिस्ट्रीशीटर अपराधी

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 1:33 AM IST

जोधपुर की ओसियां थाना पुलिस ने लूट के प्रकरण में लंबे समय से वांछित हार्डकोर अपराधी कैलाश को गिरफ्तार किया है. हिस्ट्रीशीटर अपराधी कैलाश के विरुद्ध जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों के अलग अलग थानों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक फिरौती, लूट, नकबजनी, चोरी, अवैध हथियार व मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं.

Action on illegal liquor in Jaipur, Illegal liquor in Jaipur
ओसियां पुलिस ने गिरफ्तार किया हिस्ट्रीशीटर अपराधी

जोधपुर. जिले के ओसियां थाना क्षेत्र के लूट के प्रकरण में लंबे समय से वांछित हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी कैलाश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में हुई कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हिस्ट्रीशीटर अपराधी कैलाश के विरुद्ध जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों के अलग अलग थानों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक फिरौती, लूट, नकबजनी, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब रखने व मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं.

आरोपी कैलाश गिरफ्तारी से बचने के लिए महाराष्ट्र की तरफ छुपकर लम्बे समय से फरारी काट रहा था. जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक शर्मा व ओसियां वृताधिकारी दिनेश कुमार मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में उक्त अपराधी की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई.

विशेष टीम को शनिवार को आरोपी के गांव में होने की सूचना मिली, जिस पर थानाधिकारी डेलू के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा गठित घेराबंदी की, मगर इसी दौरान हार्डकोर अपराधी का पीछा करते हुए थाना ओसियां की सरकारी बोलेरो कैंपर गाड़ी असंतुलित हो गई और उसमें सवार पुलिस जवानों की चोटें आईं. इस कारण अपराधी कैलाश मौके से भागने में सफल रहा. वहीं सोमवार को पुलिस ने मुखबिर व तकनीकी सूचना तंत्र के कारण कैलाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने पूर्व में साथी अपराधी महिपाल की गिरफ्तारी कर लूट की राशि बरामद कर ली थी.

पढ़ें- वृद्धा की हत्या कर लूटे आभूषण, एफएसएल यूनिट ने जुटाए साक्ष्य

बता दें कि ओसियां थाने के हार्डकोर अपराधी कैलाश व उसके साथी महिपाल ने 5 नवम्बर 2020 को चेराई गांव में एक दुकान में घुसकर गल्ले में से नकदी लूट ली और फरार हो गया. इस प्रकरण में उक्त अपराधी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. वहीं जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने टीम में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, कांस्टेबल विक्रम सिंह, भीरमराम व स्पेशल टीम के प्रभारी अमानाराम, हेड कांस्टेबल चिमनाराम, देवाराम, कमांडो मोहनराम व भवानीराम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

सीकर जिले के फतेहपुर में सदर थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

सदर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि गारिण्डा निवासी भगवान सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि राजपुरा निवासी मनोज कुमार पुत्र श्रवण कुमार 23 जनवरी को रात्रि में घर में घुसकर लोहे का गेट व बाइक को तोड़ दिया. जिसकी आवाज सुनकर वह उठा और रोकने की कोशिश की तो उसे मारने लग गए. जिसका हो हल्ला सुनकर पड़ोसी जाग गए तो उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस अभिरक्षा की मांग की जाएगी. जिससे आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके.

15 हजार लीटर वॉश किया नष्ट, 150 लीटर हथकढ़ शराब की जब्त

जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में सोमवार को विशेष अभियान के तहत पुलिस व आबकारी टीम ने हथकढ़ शराब के खिलाफ करीब आधा दर्जन जगहों पर कार्रवाई की है. शिवदासपुरा एसएचओ भूपेंद्र सिंह के अनुसार थाना इलाके के बगरिया, सीतापुरा गांवों में गेहूं के खेतों व गंदे नाले के पास अवैध शराब बनाने की भट्टियों पर दबिश देकर मौके से करीब 15 हजार लीटर वॉश नष्ट किया गया. वहीं मौके से 150 लीटर तैयार अवैध हथकढ़ शराब जब्त की है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : कार की तलाशी में मिली पिस्तौल, एक गिरफ्तार

इस दौरान 4 खेत मालिकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई से पहले ही शराब बनाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं मौके से शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया.

पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन एवं एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. जिसमें शिवदासपुरा एसएचओ भूपेंद्र सिंह, चाकसू थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा, आबकारी दल मय जाप्ते हथकढ़ शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई की और भारी मात्रा में मौके पर वॉश नष्ट कर तैयार हथकढ़ शराब बरामद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.