ETV Bharat / city

जोधपुर के अस्पतालों में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, बेड बढ़ाने में जुटा प्रशासन

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 5:27 PM IST

जोधपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन कोविड मरीजों के लिए बेड बढ़ाने में जुटा है.

Jodhpur news, corona patients increased
जोधपुर के अस्पतालों में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार को जोधपुर में 599 कोरोना के मामले सामने आने के बाद तो अस्पताल में मरीजों की बाढ़ आ गई. वर्तमान में यहां मेडिकल कॉलेज के मथुरादास माथुर अस्पताल में ही कोविड मरीजों का उपचार चल रहा है. जनाना विंग में जहां 300 बेड की कैपेसिटी है, वहां रविवार सुबह तक 230 मरीज भर्ती हो गए. हालात देखते हुए खुद जिला कलेक्टर रविवार को एमडीएम अस्पताल के कोविड-19 पर पहुंचे और वहां डॉक्टरों के साथ पूरी व्यवस्थाएं देखी.

जोधपुर के अस्पतालों में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के साथ उपचार की व्यवस्थाओं की बैठक भी ली. जिला कलेक्टर ने बताया कि एमडीएम हॉस्पिटल के ही सुपर स्पेशलिटी विंग के बेड भी खाली करवाए गए हैं. अब हमारी यहां क्षमता 400 बेड की हो गई है. इसके अलावा गत वर्ष की तरह महात्मा गांधी अस्पताल में भी कोरोना उपचार सुविधाएं शुरू करने पर चर्चा हुई है. आवश्यकता हुई तो वहां पर भी हम दोबारा से उपचार व्यवस्था शुरू करेंगे.

यह भी पढ़ें- शंभू पुजारी मौत प्रकरण पर सरकार से बनी सहमति, 3 घंटे सचिवालय में चली वार्ता के बाद मानी गईं मांगें

कलेक्टर ने डॉक्टर से चर्चा करने के बाद कहा कि लोगों को यह जानने की आवश्यकता है कि उन्हें अस्पताल जाना जरूरी है या नहीं वह अस्पताल आए अपनी जांच करवाएं आवश्यकता हो तो डेकेयर उपचार प्राप्त करें, जहां तक हो सके घर पर ही होम आइसोलेशन रहे. गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.