अग्निपथ योजना के विरोध में NSUI का सैनिक सत्याग्रह, प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- कृषि कानूनों की तरह इस योजना को करना होगा रद्द

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 3:53 PM IST

NSUI student organization took out military satyagraha
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते छात्र ()

जोधपुर जिले में सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में आरएलपी प्रमुख ने हनुमान बेनीवाल ने बड़ी रैली का आह्वान किया है. वहीं इससे पहले शनिवार को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सैनिक सत्याग्रह के तहत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला (NSUI student organization took out military satyagraha). इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों की तरह अग्निपथ योजना को भी रद्द करना होगा.

जोधपुर. सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को जोधपुर में रोलोपा प्रमुख हनुमान बेनिवाल के आह्वान पर बड़ी रैली हो रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में शनिवार को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सैनिक सत्याग्रह के तहत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला (NSUI student organization took out military satyagraha). हालांकि मार्च में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं थी. लेकिन जो कार्यकर्ता मार्च में शामिल हुए उनमें पूरा उत्साह था.

एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ता सुबह दस बजे से जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के बाहर जुटना शुरू हुए. इस दौरान छात्र नेताओं ने केंद्र सरकार की योजना को लेकर अपने-अपने विचार भी रखे. प्रशासन ने इस रैली के लिए दो बजे तक का समय दिया था. इसे ध्यान रखते हुए दोपहर करीब एक बजे रैली रवाना हुई. हाथों में तिरंगा और योजना के विरोध की तख्तियां थामे कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर फिर नारेबाजी हुई और उसके बाद एनएसयूआई के छात्र संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

एनएसयूएआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का बयान

पढ़ें:Congress against Agnipath : अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 27 जून को, 'तीसरी आंख' बन ऑब्जर्वर्स रखेंगे नेताओं पर नजर

कृषि कानून की तरह अग्निपथ योजना का विरोध जारी रहेगा: एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि केंद्र के तुगलकी फरमान के खिलाफ युवाओं में गुस्सा है. शांति पूर्वक तरीके से सत्याग्रह कर रहे हैं. केंद्र की तानाशाही के खिलाफ हम युवाओं की आवाज बुलंद कर रहे हैं. कृषि कानूनों की तरह ही इस योजना का विरोध जारी रखेंगे और केंद्र सरकार को योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे. इस रैली को जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी, छात्रनेता हनुमान तरड सहित अन्य ने लोगों ने संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.