ETV Bharat / city

जोधपुर: चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन के लिए अब लॉकडाउन में भी खुलेंगे ई-मित्र

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:28 PM IST

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने आगामी 3 मई तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. इसी बीच सरकार ने चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन के लिए सभी ई-मित्र कियोस्क को खोलने के निर्देश दिए हैं, जहां अब सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक सभी ई-मित्र खुल पाएंगे.

Jodhpur news, e-Mitra open in lockdown
चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन के लिए अब लॉकडाउन में भी खुलेंगे ई-मित्र

जोधपुर. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने आगामी 3 मई तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है, जिसमें सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं को छूट देकर अन्य सभी संस्थान और कार्यालय बंद करने के लिए कहा है, लेकिन इसी बीच सरकार ने अब प्रदेश के सभी ई-मित्र कियोस्क को खोलने के निर्देश दिए हैं, जहां अब सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक सभी ई-मित्र खुल पाएंगे.

चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन के लिए अब लॉकडाउन में भी खुलेंगे ई-मित्र

जोधपुर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी महेंद्र चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 30 अप्रैल तक आवेदन करने की तिथि रखी गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी ई-मित्र खोलने के निर्देश दिया है. इस कड़ी में जोधपुर शहर में भी लगभग 3500 ई-मित्र को खोलने के निर्देश जोधपुर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दिए गए हैं. ई-मित्र खोलने से कहीं ना कहीं आम जनता को पानी का बिल बिजली के बिल यदि भरवाने में आसानी रहेगी.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट: SMS अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के समक्ष ऊंचाई नापने के आदेश

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में लागू की गई चिरंजीवी बीमा योजना के तहत भी सभी लोग आवेदन कर पाएंगे, जिससे इस वैश्विक महामारी के बीच मात्र 850 रुपए सालाना में 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ बीमा सुविधा आम आदमी को मिल सकेगी. महेंद्र चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए विभाग द्वारा सभी मित्र संचालकों को पाबंद किया गया है कि वे लोग कोरोना गाइडलाइन और नियमों की पालना करेंगे. साथ ही बिना मास्क के किसी को भी दुकान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और सभी को सैनिटाइज कर ही दुकानों में प्रवेश दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.