ETV Bharat / city

मर गई ममता : जन्म देते ही नवजात को आधा दफनाया, बिलखने लगी तो छोड़ भागे, आवाज सुन दौड़े लोगों ने बचाई बेटी की जान

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 10:10 AM IST

ममत्व को कलंकित करने वाली शर्मनाक जोधपुर (Jodhpur) में सामने आई है. एक नवजात को जन्म देते ही उसके परिजन रेतीले धोरों में बिलखता हुआ छोड़ गए. इतना ही नहीं उसे मिट्टी में आधा दफन कर दिया लेकिन सिर बाहर छोड़ दिया. किसी तरीके से नवजात शिशु के चीखने की आवाज सुन ग्रामीण वहां पहुंचे और बेटी के जान बच सकी.

Newborn girl found buried
Newborn girl found buried

जोधपुर. जिले के शेरगढ़ थाना अंतर्गत भालू राजपुरा गांव में एक लोमहर्षक घटना सामने आई है जिसमें एक नवजात बालिका को उसके परिजन रेतीले धोरों में जिंदा होते हुए भी आधा दफना कर चले गए. गनीमत रही कि धोरों के आसपास बकरियां चराते हुए कुछ बच्चों ने उस बालिका का रुन्दन सुन लिया जिसके चलते उसकी जान बच गई. हालांकि समय से पहले जन्मी बालिका की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है फिलहाल उसका जोधपुर के उमेद अस्पताल में उपचार चल रहा है.

जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने इस संदर्भ अस्पताल के डॉक्टरों से बात कर समुचित उपचार की बात कही है. इधर शेरगढ़ थाना पुलिस ने भी इस प्रकरण में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के भालू राजवा गांव से गुरुवार शाम को सूचना मिली थी कि धोरों में दबी एक बच्ची मिली. जिसे ग्रामीणों ने निकाल कर तुरन्त केतू कलां अस्पताल पहुंचाया था. बताया जा रहा है कि बच्ची जब मिली थी उससे कुछ घंटे पहले ही उसका जन्म हुआ था. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को उम्मेद अस्पताल जोधपुर भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.

पढ़ें: मां ही नहीं परिवार के लिए भी बड़ी हानि है जन्मे या अजन्मे बच्चे की मृत्यु : गर्भावस्था तथा शिशु हानि स्मरण माह

भालू राजवा गांव के पास स्थित एक नाड़ी के पास खेत में मिट्टी के टीलों में नवजात आधी दफनाई हुई मिली थी. ऐसा लग रहा था कि उसे हाथों से गड्ढा खोदकर उसमें डाला गया था. उसके गले को छोड़कर बाकी पूरा शरीर मिट्टी में दबा हुआ मिला था. बकरियां चराते हुए बच्चों को जब उसकी रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी जिस पर कुछ महिलाएं व पुरुष मौके पर पहुंचे और नवजात को गड्ढे से निकालकर साफ किया उसके बाद अस्पताल लेकर गए.

Last Updated : Jul 30, 2021, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.