ETV Bharat / city

जोधपुरः कोरोना के चलते मसूरिया मंदिर बंद, ऑनलाइन दर्शन हुए शुरू

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:23 PM IST

जोधपुर में अगस्त माह में बाबा रामदेव का मेला रामेदवरा लगता है. यहां दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में जातरू आते हैं, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से श्रद्धालू मंदिर की दर पर ही ढोक लगाकर चले जा रहे है. जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए बाबा राम मंदिर की वेबसाइट बना दी है जिसके माध्यम से लाइव दर्शन किए जा सकते हैं.

मसूरिया मंदिर का ऑनलाइन दर्शन, Online viewing of masuria temple
मंदिर के बाहर ही ढोक लगाते श्रद्धालु

जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव का मेला अगस्त माह में रामेदवरा में लगता है. जिसमें देश के कई राज्यों से लाखों की संख्या में जातरू दर्शन के लिए रामदेवरा जाते है. जहां बाबा रामदेव की समाधी के दर्शन किए जाते है. जो श्रद्धालु रामदेवरा जाते हैं वे जोधपुर जरूर आते है. क्योंकि यहां बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथजी की समाधी मसूरिया स्थित मंदिर का दर्शन करने से ही दर्शन यात्रा पूर्ण मानी जाती है.

श्रद्धालु ऑनलाइन करेंगे बाबा रामदेव के दर्शन

खास बात यह है कि ज्यादातर श्रद्धालु पैदल आते हैं. इस बार कोरेाना के चलते मंदिर बंद है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ श्रद्धालु जोधपुर पहुंच रहे है. लेकिन उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता है. श्रद्धालु मंदिर की दर पर ही ढोक लगाकर निकल रहे है. हालांकि मंदिर में पुजारी परिवार प्रतिदिन की औपचारिकताएं पूरी कर रहा है. मंदिर प्रबंधन ने पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए बाबा राम मंदिर की वेबसाइट बना दी है जिसके माध्यम से लाइव दर्शन किए जा सकते है.

पढ़ेंः प्रदेश में बारिश के अनुकूल बनी हुई हैं परिस्थितियां, मौसम विभाग ने 18 जिलों में जारी किया अलर्ट

मंदिर प्रबंधन ने बताया कि कोरोना के चलते 30 मार्च से मंदिर बंद है और अभी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अभी कई दिनों तक मंदिर बंद रह सकते है. ऐसे में बाबा के भक्तों को मंदिर में बाबा रामदेव और गुरु बालीनाथ की समाधी के दर्शन ऑनलाइन करवाने के लिए वेबसाइट (www.babaramdevmandir.com) बनाई है. जिससे लोग इस साल घर बैठे ही दर्शन कर लाभ उठाएं और कोरोना से बचे रहे.

पढ़ेंः राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 22वीं बैठक, सीएम ने बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने के दिए आदेश

गौरतलब है कि जोधपुर के मसूरिया मंदिर में भाद्रपद की द्वितीया को हरसाल मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं. इस बार द्वितीया 20 अगस्त को है ऐसे में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मंदिर का बाहर ढोक लगाने पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.