ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस को लगातार चोर दे रहे है चुनौती, तीसरे दिन डायग्नोस्टिक लैब से हुई लाखों की चोरी

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:47 PM IST

जोधपुर में चोरों के हौंसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे है. जहां चोरों ने एक डायग्नोस्टिक लैब को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रुपए की नगदी के साथ-साथ लैपटॉप लेकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Theft in a diagnostic lab in Jodhpur, जोधपुर में डायग्नोस्टिक लैब में चोरी
जोधपुर में डायग्नोस्टिक लैब में चोरी

जोधपुर. शहर के पॉश इलाकों में चोरों ने आम लोगों के नाक में दम कर रखा है. जहां शनिवार तड़के स्वास्थ्य नगर थाना क्षेत्र स्थित एक डायग्नोस्टिक लैब को चोरों ने अपना निशाना बनाया और यहां लाखों रुपए की नगदी के साथ-साथ लैपटॉप लेकर चले गए. लगातार तीसरे दिन शहर के अलग-अलग थानों में प्रमुख जगहों पर चोर पुलिस को चुनौती दी है.

जोधपुर में डायग्नोस्टिक लैब में चोरी

10 फरवरी को चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में भादू मार्केट स्थित एक कंपनी के गोदाम को निशाना बनाने का प्रयास किया गया, तो अगले दिन प्रताप नगर थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क पर स्थित ऑटोमोबाइल्स कंपनी के शोरूम में सेंधमारी कर लाखों रुपए उड़ाए और 12 फरवरी तड़के शास्त्री नगर के सेक्टर सी स्थित पैथ सॉल्यूशन स्थित डायग्नोस्टिक लैब को निशाना बनाते हुए वहां से 5,66,000 नगद और एक लैपटॉप ले गए.

पढ़ें- कृषि का व्यवसाय भारत माता का व्यवसाय है, जिसका मालिक कोई एक नहीं बल्कि भारत की 40 फीसदी जनता है: राहुल गांधी

लैब के संचालक प्रवीण दीक्षित ने शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर बताया है कि 11 फरवरी की रात से 12 फरवरी सुबह के बीच चोर उसकी लैब का ताला तोड़ कर अंदर घुसे. लैब के रिसेप्शन की टेबल की दराज में रखे 36,000 लैब के कागजात और उसके नीचे दस्तावेज भी निकाल लिए और उसके बाद उसके निजी चेंबर में जाकर एक काले बैग में रखे 5,30,000 और लैपटॉप लेकर चले गए. सास नगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.