ETV Bharat / city

जोधपुर में 13 लाख को लगी दोनों डोज, इतने ही ने नहीं ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:35 PM IST

जोधपुर में शुक्रवार को मेगा वेक्सीनेशन कैम्प (Mega vaccination camp in Jodhpur) लगाया जाएगा. इसके तहत जिले की हर ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में कोरोना के टीके लगाए जाएंगे. वर्तमान में 13 लाख लोगों को पहली डोज लगनी बाकी है जबकि 23 लाख लोगों को दूसरी डोज लगनी है.

corona vaccination, Jodhpur
जोधपुर में कोरोना टीकाकरण

जोधपुर. जिले में कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक 23 लाख लोगों को पहली डोज लगी चुकी है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे और नए वेरियंट ओमीक्रॉन से बचाव के लिए अब जोधपुर में टीकाकरण अभियान को फिर से तेज करने की कवायद की जा रही है. इसके तहत शुक्रवार को मेगा वेक्सीनेशन कैम्प (Mega vaccination camp in Jodhpur) लगाया जाएगा.

इसके तहत जिले की हर ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में कोरोना के टीके लगाए जाएंगे. टीकाकरण के लिए लोगों को एडवांस स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है. सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए मेगा वैक्सीनेशन आयोजित किया जा रहा है. इसमें सभी जनप्रतिनिधिगण अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, जिससे जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षा चक्र मिल सके.

पढ़ें: Rajasthan Omicron Update: राहत भरी खबर, ओमीक्रोन से संक्रमित 4 मरीज RUHS Hospital से डिस्चार्ज

गौरतलब है कि जिले में कुल 36 लाख से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के योग्य माना गया है. इनमें से 23 लाख 27 हजार 866 को पहली डोज लगी है. जबकि 13 लाख 11 हजार लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. वर्तमान में 13 लाख लोगों को पहली डोज लगनी बाकी है जबकि 23 लाख लोगों को दूसरी डोज लगनी बाकी है. इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर टीकाकरण तेज करने जा रहा है. इससे पहले 15 सितंबर को आयोजित मेगा वेक्सीनेशन में जिले में एक दिन में सर्वाधिक 3 लाख लोगों को टीके लगाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.