ETV Bharat / city

Exclusive : जोधपुर की दोनों महापौर की प्राथमिकता स्वच्छता...सबको साथ लेकर करेंगी विकास

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:26 PM IST

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में पहली बार हुए दो नगर निगम चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस को एक-एक सीट मिली है. मेयर का चुनाव ठीक वैसा ही हुआ जैसी उम्मीद की जा रही थी. जोधपुर दक्षिण में जहां वनीता सेठ दस मतों से जीतकर मेयर बन गईं, वहीं जोधपुर उत्तर में कुंती ने बीजेपी की संगीता सोलंकी को 42 मतों से हराकर मेयर बनीं.

राजस्थान में महापौर की चुनाव  महापौर वनिता सेठ  महापौर कुंती देवड़ा  महापौर की प्राथमिकता स्वच्छता  jodhpur latest news  rajasthan latest news  Mayor Priority Cleanliness  Mayor Kunti Deora  Mayor Vanita Seth  Mayor election in Rajasthan  Jodhpur latest news
जोधपुर की दोनों महापौर की प्राथमिकता स्वच्छता

जोधपुर. नगर निगम उत्तर और दक्षिण की कमान महिला महापौर के हाथ होगी. यह बात लंबे समय पहले ही लगभग साफ हो चुकी थी. मंगलवार को उन दोनों महापौर महिलाओं ने अपने-अपने निगम की बागडोर भी संभाल ली. नगर निगम उत्तर में जहां कांग्रेस की कुंती देवड़ा ने सत्ता संभाली. वहीं नगर निगम दक्षिण में बीजेपी की वनिता सेठ ने महापौर पद ग्रहण किया. खास बात यह है कि दोनों ही पहली बार पार्षद बने और पहली बार में ही दोनों को महापौर बनने का मौका उनकी पार्टियों ने दिया है.

महापौर वनिता सेठ ईटीवी भारत से बात करते हुए...

ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में दोनों महापौर ने कहा कि वे स्वच्छता अभियान को गति देंगी और विकास कार्यों में सबको साथ लेकर चलेंगी. कांग्रेस की कुंती के पिता स्वर्गीय मानसिंह देवड़ा राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष रह चुके हैं और जोधपुर शहर में कई विकास कार्य उन्होंने करवाए थे. कुंती ने कहा कि वह प्रयास करेंगी कि उसी तर्ज पर काम करें.

यह भी पढ़ें: नगर निगम उत्तर में कांग्रेस की कुंती के सिर ताज, 61 मत प्राप्त कर बनीं महापौर...भाजपा प्रत्याशी को मिले सिर्फ 19 मत

वहीं बीजेपी की वनिता सेठ का कहना है कि विकास कार्य प्राथमिकता होगी. प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह गृह जिला है. ऐसे में वे किसी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे. दोनों महापौर का कहना है कि महिलाओं के हाथ सत्ता आई है तो महिलाओं को साथ लेकर काम करेंगी. क्योंकि महिलाएं किसी भी घर तक आसानी से पहुंच सकती हैं. ऐसे में उनको काम करने में आसानी भी होगी.

महापौर कुंती देवड़ा ईटीवी भारत से बात करते हुए...

यह भी पढ़ें: जोधपुर: नगर निगम दक्षिण में भाजपा के पार्षदों ने किया मतदान

जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण दोनों आपस में कई जगह पर जुड़े हुए भी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कई मुद्दों पर आपसी सहमति से ही काम होगा. जोधपुर नगर निगम को राज्य सरकार ने दो भागों में बांटकर नगर निगम उत्तर और दक्षिण बनाया है, जिसके लिए महापौर का चुनाव हो चुका है. बुधवार को उप महापौर का चुनाव होगा और उसके बाद नगर निगम में महापौर अपनी-अपनी कमेटियों का निर्धारण करेगी, जिससे काम में तेजी आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.