ETV Bharat / city

सात थाना क्षेत्र में अब रात नौ बजे तक खुलेंगे बाजार, रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा

author img

By

Published : May 11, 2022, 11:01 PM IST

जोधपुर शहर के 10 थाना क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू और उसके बाद तेजी से सामान्य होते हालातों के बीच पुलिस ने गुरुवार से छूट के दायरे को बढ़ाया है. सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में छूट सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कर दी (seven police station areas of Jodhpur city) है.

Markets will now open till 9 pm
जोधपुर में कर्फ्यू में छुट

जोधपुर. शहर में 3 मई को ईद की नमाज के बाद हुई हिंसा के चलते 10 थाना क्षेत्र में लगाए गए कर्फ्यू और उसके बाद तेजी से सामान्य होते हालातों को देखते हुए पुलिस ने गुरुवार से छूट के दायरे को बढ़ाया है. पुलिस ने शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में छूट सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कर दी (seven police station areas of Jodhpur city) है. यानी कि रात 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.

जोधपुर डीसीपी हेडक्वार्टर राजकुमार चौधरी ने आदेश जारी कर बताया कि सदर बाजार, सदर कोतवाली, खांडा फलसा, नागोरी गेट, सरदारपुरा, सूरसागर व प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में अगले आदेशों तक रात्रि कालीन कर्फ्यू जारी रहेगा. जबकि दो दिन पहले शहर के देव नगर उदय मंदिर और प्रताप नगर थाना क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया था.

पढ़े:Jodhpur Violence: कर्फ्यू के सातवें दिन खुले बाजार, चहल पहल शुरू...

इधर 2 मई की रात व 3 मई को हुई घटनाओं को लेकर दर्ज मामलों में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है. हालांकि गिरफ्तारी से पहले पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्य जमा कर रही है. जिससे कि बाद में किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो. इस बीच राज्य सरकार की ओर से दंगों की जांच के लिए गठित एसआईटी लगातार शहर में बनी हुई है. इसके मुखिया एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ लगातार घटनाओं को लेकर तथ्य जुटा रहे हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस के जवानों की तैनाती बड़ी संख्या में की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.