ETV Bharat / city

जोधपुर: फीस लेने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 2:28 PM IST

जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में बुधवार को छात्रों ने विरोध करते हुए अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया.

lathi charge on students, students protest in jodhpur
छात्रों पर लाठीचार्ज

जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों का निरंतर रूप से आंदोलन जारी है. बुधवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए, जहां पर उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से ली जा रही फीस के विरोध में अपना प्रदर्शन जाहिर किया. वहीं, पुलिस की ओर से छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया.

पुलिस ने सभी छात्रों को अपने-अपने घरों पर जाने के लिए कहा, लेकिन छात्र आक्रोशित हो गए. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को पीछे हटाया और छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया और फिर मौके पर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान कई छात्रों को लाठियां खानी पड़ी तो कई छात्र सड़क पर गिर गए. इसके बाद पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी को उदय मंदिर थाने ले जाया गया है और पुलिस द्वारा गाड़ियों को भी सीज किया जा रहा है.

छात्रों पर लाठीचार्ज

पढ़ें- JNVU बना छावनी : छात्रों ने जमकर किया विरोध-प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतानवी, जानें वजह

छात्रों का कहना है कि पिछले 2 साल से कॉलेज बंद पड़े हैं, ऐसे में विश्वविद्यालय ट्यूशन फीस, वेलफेयर फीस और लाइब्रेरी फीस सहित विभिन्न फीस की वसूली कर रहा है. साथ ही जिन छात्रों को प्रमोट किया गया है और उनके एग्जाम नहीं किए हुए हैं उनसे भी विश्वविद्यालय फीस वसूल कर रहा है जो कि पूरी तरह गलत है.

3 दिन पहले भी किया था प्रदर्शन: 3 दिन पहले भी छात्रों ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर इस संबंध में प्रदर्शन कर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा था और बुधवार तक फीस माफ करने की मांग की थी. लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से अभी तक ऐसा कोई आश्वासन नहीं मिला, जिसके बाद बुधवार को सभी छात्र विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में एकत्रित हुए और विरोध-प्रदर्शन किया.

छात्र संगठन हुए एक: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 3 दिन पहले छात्रों की ओर से किए गए प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के द्वारा छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी सहित 3 छात्रों को सस्पेंड किया गया था, जिसके बाद सभी छात्र संगठनों में इसका रोष देखने को मिला. मंगलवार को विश्वविद्यालय द्वारा आदेश निकालते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के अलावा अन्य 2 छात्रों को वापस बहाल कर दिया, लेकिन छात्रों के प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को सस्पेंड करने के विरोध में अब सभी छात्र संगठन विश्वविद्यालय के खिलाफ अपना मोर्चा खोल चुके हैं.

सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन: बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान ABVP, NSUI के समर्थक भी फीस बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन में जुटे. साथ ही लगभग 700 से अधिक छात्र-छात्राएं जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए जारी की गई गाइडलाइन और नियमों की उल्लंघन किया गया है. पूरी रैली का पुलिस प्रशासन की ओर से वीडियो बनाया गया है और कुछ समय बाद छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Aug 4, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.