ETV Bharat / city

Jodhpur Violence Case : भाजयुमो कार्यकर्ताओं को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में जाने से रोका, विवाद बढ़ा...

author img

By

Published : May 9, 2022, 8:58 PM IST

राजस्थान के जोधपुर हिंसा मामले में घायलों से मिलने (Jodhpur Violence Case) जा रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में जाने से पुलिस ने रोक दिया. पुलिस की इस पहल के बाद सोमवार को जोधपुर में गतिरोध पैदा हो गया. यहां समझिए पूरा माजरा...

Jodhpur Violence Case
भाजयुमो कार्यकर्ताओं को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में जाने से रोका

जोधपुर. ईद के दिन हुई हिंसा के घायलों से मिलने के लिए कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में जाने के लिए (BJYM Workers Prevented to Inter in Curfew Affected Area) रवाना हुए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सोमवार शाम को नई सड़क चौराहे पर रोक दिया. जिसके बाद गतिरोध पैदा हो गया.

इससे पहले जब भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ता सर्किट हाउस से निकलने लगे (Demonstration of BJYM Workers in Jodhpur) तो पुलिस ने उन्हें वहां रोक दिया. काफी समय जाया करने के बाद में जाने दिया. जब वे नई सड़क चौराहे से कर्फ्यू इलाके में जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और पुलिस ने कहा कि 7:00 बज गए. कर्फ्यू वाले इलाके में प्रवेश नहीं होगा.

भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा...

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता चौराहे पर खड़े हो गए. उनके सामने पुलिस ने भी अपने जवान तैनात कर दिए. एसीपी देरावर सिंह ने कहा कि कर्फ्यू का समय (Curfew in Jodhpur) हो गया है. इलाके में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. हिमांशु शर्मा ने कहा कि हम शांति पूर्वक अंदर जाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने अनावश्यक तरीके से हमें रोका, जिससे कि कर्फ्यू का समय हो जाए और अब हमें जाने नहीं दिया जा रहा है. लेकिन हम हर हाल में घायलों से मिलने जाएंगे.

पढे़ं : Jodhpur Violence: कर्फ्यू के सातवें दिन खुले बाजार, चहल पहल शुरू...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.