ETV Bharat / city

जोधपुर के उम्मेद भवन म्यूजियम के नल चोरी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 1:46 PM IST

जोधपुर के उम्मेद भवन के म्युजियम में दोस्तों संग घूमने आए एक युवक ने यहां लगे नल चुरा लिए. इस बात की जानकारी जब म्यूजियम से जुड़े लोगों को मिली, तो युवक को पकड़ने की कोशिश की गई. हालांकि वह भाग निकला. म्यूजियम इंचार्ज ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

jodhpur umaid palace
jodhpur umaid palace

जोधपुर. देश-विदेश में अलग पहचान रखने वाले जोधपुर के उम्मेद भवन के म्युजियम के नल चोरी होने का मामला सामने आया है. उम्मेद भवन म्यूजियम की ओर से इसकी रिपोर्ट रातानाडा थाने में दर्ज करवाई गई है. पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर एक बजे उम्मेद भवन म्यूजियम के विजिटर रूम के शौचालय में घुसा युवक वाशबेसिन पर लगे नल तोड़ ले गया.

आरोपी युवक म्यूजियम देखने के लिए कुछ साथियों के साथ आया था. म्यूजियम की व्यवस्था से जुड़े लोगों को इसकी जानकारी मिली तब तक वह वहां से निकल गया. उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहे. उसके साथ घूम रहे युवकों ने उसकी पहचान मधुबन बासनी निवासी रोहित के रूप में की है. म्यूजियम इंचार्ज उम्मेदसिंह ने रातानाडा थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें: राजे की राबड़ी के बाद अब पूनिया की 'चाय' पर चर्चा, खेत में किसानों के साथ किया काम

गौरतलब है कि पत्थर व कलात्मक नक्काशी के लिए प्रसिद्ध जोधपुर के उम्मेद भवन को स्थानीय लोग छितर पैलेसे भी कहते हैं. इसका निर्माण तत्कालीन महाराजा उम्मेदसिंह ने करवाया था. इसके ​एक हिस्से में पूर्व राजपरिवार का म्यूजियम है. इसमें 347 कमरे हैं. देश-विदेश की कई सेलिब्रिटीज के विवाह आयोजन यहां हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.