ETV Bharat / city

Jodhpur Student Missing Case : मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली छात्रा, सकुशल मिली

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 6:57 AM IST

जोधपुर के डीपीसी चौराह के पास स्थित अरिहंत अदिता अपार्टमेंट से शुक्रवार सुबह बिना बताए घर से निकली बालिका मेहसाणा (गुजरात) में मिली है. बालिका मेहसाणा (Jodhpur Girl Missing Case) में अपने रिश्तेदार के पास जा रही थी.घर से बिना बताए निकलने का कारण मां का गुरुवार रात को डांटना बताया जा रहा है.

Jodhpur Student Missing Case
नाराज होकर घर से निकली छात्रा

जोधपुर. शहर के डीपीसी चौराह के पास स्थित अरिहंत अदिता अपार्टमेंट से शुक्रवार सुबह बिना बताए घर से निकली बालिका मेहसाणा (गुजरात) में मिली है. बालिका मेहसाणा में अपने रिश्तेदार के पास जा रही थी. उसके माता पिता भी मेहसाणा (Jodhpur Girl Missing Case) पहुंच गए है. घर से बिना बताए निकलने का कारण मां का गुरुवार रात को डांटना बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही हरकत में आ गई और बालिका का फोन ट्रेस कर उसे ढूंढ निकाला.

बालिका के गायब होने की बात सामने आते ही बोरानाडा थाना पुलिस सक्रिय हो गई थी. उसके डीपीएस चौराहा के पास सीसीटीवी में नजर आने और इसकी साइकिल बरामद होने के बाद चिंता बढ़ गई थी. अभय कमांड से जुड़े कैमरे में वह रेलवे स्टेशन के पास सिटी बस से उतरते नजर आई. लेकिन इसके बाद कहीं नहीं दिखी. 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली प्रियंका मोबाइल लेकर घर से निकली थी. लेकिन उसने फोन स्वीच ऑफ कर दिया.

पढ़ें : Positive News From Kota : रास्ता भटकी नन्ही बालिका का 'बजरंगी भाईजान' बने सहारा, सुरक्षित घर तक पहुंचाया

पुलिस की टीमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर लगाई गई. लेकिन बालिका का पता नहीं चला. ट्रेन में बैठने और जोधपुर से निकलने के बाद प्रियंका ने एक बार फोन चालू किया तो उसकी लोकेशन ट्रेस हुई. जिसके बाद रेलवे पुलिस को भी सूचित किया गया. शाम को साबरमती एक्सप्रेस मेहसाणा पहुंची तो वहां उसके रिश्तेदार और रेलवे पुलिस ने ट्रेन से बालिका को उतारा. उसके पिता ने जोधपुर पुलिस को बताया की उनकी नौकरी पहले गुजरात में थी. मेहसाणा में उसके रिश्तेदार रहते है. पुलिस ने उसके सकुशल रिश्तेदार के हवाले होने के बाद राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.