ETV Bharat / city

Jodhpur Polo Season 2021 : जोधपुर और अचीवर्स रजनीगंधा संयुक्त विजेता घोषित, इन्हें मिले बेस्ट अवॉर्ड

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 9:32 PM IST

जोधपुर पोलो सीजन 2021 का फाइनल मुकाबला बरसात के कारण मैदान में नमी होने के चलते खेला नहीं जा सका. इसलिए फाइनलिस्ट टीमें जोधपुर व रजनीगंधा अचीवर्स को संयुक्त विजेता घोषित (jodhpur polo season 2021 Winner) किया गया. इसके बाद एक प्रदर्शन मैच का आयोजन भी किया गया.

jodhpur polo season 2021
जोधपुर पोलो सीजन 2021

जोधपुर. राजस्थान में जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में गुरुवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप टूर्नामेंट का फाइनल जोधपुर व रजनीगंधा अचीवर्स टीमों के बीच खेला जाना तय था. लेकिन बारिश के कारण मैदान में नमी हो गई और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित (Jodhpur Polo Season 2021 final results) कर दिया गया.

फाइनल के स्थान पर समापन के दिन मेहरानगढ़ व बालसमन्द टीमों के बीच प्रदर्शन मैच खेला गया. दोनों ही टीमों ने छह-छह गोल किए जिसके चलते दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. इस प्रदर्शन मैच के साथ ही जोधपुर पोलो सीजन 2021 का समापन हो गया. विजेता टीम के खिलाड़ियों को दिलीपसिंह बरकाना, सनसिटी ज्वैल्स की सोनू जैन व यजुवेन्द्र बेड़ा ने विजेता कप व ट्रॉफियां प्रदान की.

पढ़ें: JNVU Convocation Day: जेएनवीयू लता मंगेशकर और डॉ स्वामीनाथन को मानद उपाधि से करेगा सम्मानित, दोनों की स्वीकृति का इंतजार

Jodhpur Polo and Equestrian Institute के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि मेहरानगढ़ टीम की ओर से खेल रहे खेल एवं युवा मामले व सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने चार गोल किए. चांदना ने पहले चक्कर में दो गोल, दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया. साथी खिलाड़ी जयवीरसिंह गोहिल ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया. मुकाबले में बालसमंद टीम के तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी कर्नल रवि राठौड़ वीएसएम (से.नि.) ने पहले, दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल, सैय्यद हूर अली ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व विक्रमादित्यसिंह बरकाना ने चौथे चक्कर में एक गोल किया.

पढ़ें: बब्बर शेर रियाज के लिए ढूंढी जा रही है दुल्हनिया, जानें जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन ने किसे भेजा प्रपोजल!

मैच के अम्पायर उदय कलान व सिमरनसिंह शेरगिल थे. रैफरी धनंजयसिंह व मैच की कांमेन्ट्री अंकुर मिश्रा ने की. मैच के दौरान उम्मेद भवन पैलेस के हॉर्स एण्ड कैरेज मैनेजर जंगजीतसिंह नाथावत, कर्नल गिरेन्द्रसिंह दाखां वीएसएम, विक्रमसिंह पीह, राघवेन्द्रसिंह इन्द्रोका, हर्षवर्धनसिंह भांवरी, दिग्विजयसिंह भांवरी, कर्नल भंवरसिंह, राजेन्द्रसिंह सहित अनेक पोलो खिलाड़ी मैदान में उपस्थित थे. अंत में मेहरानगढ़ बैण्ड सहित सेना के बैण्ड ने मैदान में अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोहा.

पढ़ें: अरे गजब ! मंत्री ने खुद नहीं लगाई मास्क...लोगों को दे रहे थे कोरोना से बचाव की हिदायत

इन्हें मिले बेस्ट अवार्ड...

विक्रम सिंह पीह की घोड़ी रेपर को बेस्ट पोनी अवार्ड दिया गया. अर्जेन्टीना के डेनियल ओटामेंडी ने सीजन के दौरान इस घोड़ी पर ही पोलो खेला. जयवीरसिंह गोहिल को बेस्ट यंग राइडर ऑफ दी सीजन अवार्ड का पुरस्कार मिला. जयपुर के लोकेन्द्रसिंह को बेस्ट अपकमिंग यंग प्लेयर ऑफ दी सीजन अवार्ड दिया गया. अर्जेन्टीना के डेनियल ओटामेंडी को बेस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ दी सीजन और हैदराबाद के सैय्यद हूर अली को राज भंवर सा ट्रॉफी फोर दी मोस्ट प्रोमिसिंग यंग प्लेयर से सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.