ETV Bharat / city

होटल में सेक्स रैकेट के अड्डे पर पुलिस की रेड, 1 विदेशी महिला सहित 10 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:41 PM IST

जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाना एरिया में सैकेस रैकेट (Sex Racket) का खुलासा हुआ है. पुलिस ने यहां पर छापेमार कार्रवाई करते हुए उज्बेकिस्तान की एक युवती समेत कुल 10 महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है.

jodhpur police raid  crime in jodhpur  होटल में सेक्स रैकेट  1 विदेशी महिला सहित 10 लोग गिरफ्तार  जोधपुर न्यूज  जोधपुर में क्राइम  जोधपुर में सेक्स रैकेट  होटल में सेक्स रैकेट  Foreign woman involved in sex racket  Hotel sex racket  Sex racket in jodhpur
1 विदेशी महिला सहित 10 लोग गिरफ्तार

जोधपुर. रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र के एक निजी होटल पर छापा मारकर सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने का खुलासा किया है. पुलिस ने छापा शुक्रवार रात को मारा था. उस दौरान पुलिस ने एक विदेशी युवती सहित कुल तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया. इसके अलावा होटल के मैनेजर दलाल सहित सात पुरुषों को भी गिरफ्तार किया है.

1 विदेशी महिला सहित 10 लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, दलाल अनिल गहलोत को भोम सिंह मैनेजर आमीन से मिलकर यहां देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियों को बुलाते हैं. उसके बाद Whatsapp पर उनकी फोटो वायरल कर पुरुषों को आमंत्रित करते हैं, जिसकी जानकारी मुखबिर के जरिए उन्हें मिली थी. इस पर पुलिस ने शुक्रवार रात को यहां छापा मारा.

यह भी पढ़ें: नाबालिग को शराब पिलाकर गैंग रेप, 2 लोग हिरासत में

प्रशिक्षु आरपीएस मंगलेश चूंडावत ने बताया, कार्रवाई के दौरान एक विदेशी महिला, जो कि उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) की निवासी है. वर्तमान में दिल्ली में रहती है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले में अभी कॉल डिटेल के आधार पर दूसरे एजेंट्स का भी पता कर रही है.

पुलिस ने प्रखंड में मंडोर निवासी मैनेजर आमीन मंगला, पूंजला निवासी दलाल भोम सिंह और अनिल गहलोत के अलावा प्रतापगढ़ नगर निवासी अबरार अहमद, सरदारपुरा निवासी राहुल रांकावत, पाली जिले के रास निवासी निवासी रवींद्र मेघवाल और पाली जिले के रास निवासी निकलेस चौहान को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.