ETV Bharat / city

अवैध हथियारों के साथ 2 युवक गिरफ्तार, पूछताछ में हथियार तस्कर गैंग का खुलासा

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 4:56 PM IST

जोधपुर पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने मध्य प्रदेश से पंजाब में हथियार तस्करी करने की बात बताई. इस पर जोधपुर पुलिस ने बीकानेर पुलिस को सूचना दी और बीकानेर पुलिस ने इनके अन्य साथी को बीकानेर से 8 अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया.

Jodhpur police caught illegal weapons, arms smuggler arrested in Jodhpur
2 अवैध पिस्टल के साथ 2 युवक गिरफ्तार

जोधपुर. अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर की रातानाडा थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आए थे और उन्हें पंजाब लेकर जाना था. वहीं इसी कड़ी में इसी गैंग के अन्य साथियों को जोधपुर पुलिस की सूचना पर बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जहां बीकानेर में पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 8 अवैध देसी पिस्टल बरामद की है.

2 अवैध पिस्टल के साथ 2 युवक गिरफ्तार

थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से बीकानेर और पंजाब के कुछ युवक हथियार लेकर जोधपुर पहुंचे हैं और यहां से उन्हें हथियारों को पंजाब लेकर जाना है, जिस पर डीसीपी धर्मेंद्र यादव के निर्देशन पर टीम का गठन किया गया और रातानाडा इलाके में ऋतुराज निवासी बिलाड़ा और सनी निवासी बीकानेर को 2 अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- बीकानेरः अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 पिस्टल के साथ 1 गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उनके गैंग का एक सदस्य अवैध पिस्टल लेकर पंजाब जा रहा है, जिस पर बीकानेर पुलिस की मदद से उसे बीकानेर में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है, जिन्हें बीकानेर पुलिस द्वारा बीकानेर ले जाकर गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में अवैध हथियारों को लेकर आए थे और उन्हें यह हथियार पंजाब ले जाकर सप्लाई करने थे, लेकिन डीसीपी धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए पूरी गैंग को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.