ETV Bharat / city

The Ummed Hotel Fraud Case : शादी की बुकिंग में धोखाधड़ी के आरोप में होटल 'द उम्मेद' का मैनेजर गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 10:23 AM IST

जोधपुर में धोखाधड़ी के एक मामले में नया मोड़ सामने आया है. बनाड रोड स्थित होटल द उम्मेद के खिलाफ एक नामी डॉक्टर ने धोखाधड़ी (The Ummed Hotel Fraud Case) करने का मामला दर्ज करवाया था, इसी मामले में पुलिस ने अब होटल द उम्मेद के पूर्व मैनेजर भरत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतापनगर थाना जोधपुर
प्रतापनगर थाना जोधपुर

जोधपुर. बनाड़ रोड स्थित होटल द उम्मेद के पूर्व मैनेजर भरत शर्मा को प्रतापनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. होटल के बतौर मैनेजर भरतशर्मा ने थाना क्षेत्र में रहने वाली डॉ दीपा बलानी के पुत्र के 20-21 जनवरी को होने वाले विवाह के लिए पूरा होटल बुक किया था. जिसके लिए एडवांस चेक भी लिए गए. लेकिन 8 दिसम्बर को होटल ने डॉक्टर को फोन कर बताया कि आपकी कोई बुकिंग नहीं है.

मैनेजर भरत शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार : होटल की और से बताया गया कि मैनेजर भरत शर्मा ने नौकरी छोड़ दी है. इस पर डॉक्टर ने कहा कि आपके होटल के कांटेक्ट पेपर मेरे पास है 1 लाख का एक चेक भी क्लियर हो चुका है लेकिन होटल प्रबंधन ने उनकी नहीं सुनी और कहा कि अगर आप विवाह की तारीख बदलते हैं तो बुकिंग की जा सकती है. परेशान डॉक्टर ने प्रतापनगर थाने में होटल व मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भरत शर्मा को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - The Ummed Hotel Fraud Case : 'द उम्मेद' विवाद में आया नया मोड़, होटल प्रबंधन ने मैनेजर के खिलाफ की शिकायत...

खास बात यह है कि डॉक्टर द्वारा मामला दर्ज करवाए जाने के कुछ दिन बाद ही होटल प्रबंधन ने भी अपने पूर्व मैनेजर व अन्य के खिलाफ बनाड थाने में भी मामला दर्ज करवा दिया लेकिन अभी तक यह बात साफ नहीं हुए कि आखिरकार धोखाधड़ी मैनेजर ने की है या होटल प्रबंधन ने.

यह भी पढ़ें -The Ummed Jodhpur: होटल द उम्मेद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, शादी के लिए एडवांस लेकर मुकरने का मामला

ये है पूरा मामला : गौरतलब है कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी डॉ. महेश बालानी के पुत्र का विवाह जनवरी 2022 में होना है. जिसको लेकर उन्होंने इस वर्ष अप्रेल में ही होटल द उमेद बुक किया था. इसके लिए मैनेजर भरत शर्मा ने बुकिंग का एडवांस एक लाख रुपए का चेक क्लिअर किया और चार लाख का एक और चेक दिया, लेकिन होटल ने 8 दिसंबर को कॉल कर बुकिंग नहीं होने की जानकारी दी. जिसके बाद डॉक्टर बालानी ने होटल, मैनेजर भरत शर्मा, करीब बैग और ऋषभ जोहरी सहित अन्य के विरुद्ध प्रतापनगर थान में अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.