ETV Bharat / city

Jodhpur Discom Action On AEN- अपने ही विभाग का सामान चोरी करने वाले एईएन को डिस्कॉम ने किया निलंबित

जोधपुर डिस्कॉम के एक एईएन को अपने ही विभाग का सामान चोरी करते हुए जोधपुर पुलिस ने पकड़ लिया। इस मामले में न केवल पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है बल्कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उस एईएन को निलंबित (Jodhpur Discom suspended AEN) भी कर दिया है.

Jodhpur Discom Action
Jodhpur Discom Action
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 2:19 PM IST

जोधपुर. जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता मथानिया तिवरी उपखंड कार्यालय में पदस्थापित एईएन अटल बिहारी मीणा को डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता एमएस चारण (Jodhpur Discom suspended AEN) ने निलंबित कर दिया है.

संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार एईएन अटल बिहारी मीना 18 नवम्बर को ऑफिस से घर जा रहा था तो रास्ते में बनाड़ थाना पुलिस ने उसे रोका। उसके सामान की जांच की गई तो उसमें 30 लोहे की चैनल एवं 3 ड्रम ट्रांसफार्मर आयल (AEN steal Transformer Oil and Iron chains) बरामद हुआ. इन सभी पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की सील लगी हुई थी. जब इस मामले की पड़ताल की तो एईएन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को सूचना दी गई. विभाग की सतर्कता टीम ने पड़ताल कर उसे चोरी करार दिया. इस प्रकरण की मथानिया थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई है.

यह भी पढ़ें- जोधपुरः चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर 65 तोला सोना, 2 किलो चांदी और 50 हजार की नगदी किया पार

विभाग ने मीणा के इस कृत्य को गंभीरतम दुराचरण की श्रेणी में मानते हुए उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले में जमानत मिलने के बाद मीणा को संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि 18 नवंबर को आई एम अटल बिहारी मीणा एक वाहन में 30 लोहे की चैनल एवं 3 ड्रम ट्रांसफार्मर आयल डालकर बनाड़ थाने के क्षेत्र से निकल रहा था उस समय पुलिस को विभाग ने सूचना देकर उसे रुकवाया था. तब उसने सारा सामना खुद का होना बताया। लेकिन विभाग की सतर्कता टीम ने पड़ताल कर उसे चोरी करार दिया और उसके बाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

जोधपुर. जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता मथानिया तिवरी उपखंड कार्यालय में पदस्थापित एईएन अटल बिहारी मीणा को डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता एमएस चारण (Jodhpur Discom suspended AEN) ने निलंबित कर दिया है.

संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार एईएन अटल बिहारी मीना 18 नवम्बर को ऑफिस से घर जा रहा था तो रास्ते में बनाड़ थाना पुलिस ने उसे रोका। उसके सामान की जांच की गई तो उसमें 30 लोहे की चैनल एवं 3 ड्रम ट्रांसफार्मर आयल (AEN steal Transformer Oil and Iron chains) बरामद हुआ. इन सभी पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की सील लगी हुई थी. जब इस मामले की पड़ताल की तो एईएन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को सूचना दी गई. विभाग की सतर्कता टीम ने पड़ताल कर उसे चोरी करार दिया. इस प्रकरण की मथानिया थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई है.

यह भी पढ़ें- जोधपुरः चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर 65 तोला सोना, 2 किलो चांदी और 50 हजार की नगदी किया पार

विभाग ने मीणा के इस कृत्य को गंभीरतम दुराचरण की श्रेणी में मानते हुए उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले में जमानत मिलने के बाद मीणा को संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि 18 नवंबर को आई एम अटल बिहारी मीणा एक वाहन में 30 लोहे की चैनल एवं 3 ड्रम ट्रांसफार्मर आयल डालकर बनाड़ थाने के क्षेत्र से निकल रहा था उस समय पुलिस को विभाग ने सूचना देकर उसे रुकवाया था. तब उसने सारा सामना खुद का होना बताया। लेकिन विभाग की सतर्कता टीम ने पड़ताल कर उसे चोरी करार दिया और उसके बाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.