ETV Bharat / city

Jodhpur Cylinder Blast : वैभव गहलोत मिले पीड़ित परिवार से, सुनिए क्या कहा

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 3:32 PM IST

वैभव गहलोत ने बुधवार को जोधपुर गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस हादसे के शिकार परिवारों को (Jodhpur Cylinder Blast) विशेष मुआवजा दिलाने के प्रयास में जुटे हैं. सुनिए और क्या कहा...

Jodhpur Cylinder Blast
वैभव गहलोत मिले पीड़ित परिवार से

जोधपुर. मंगरा पूजला क्षेत्र में 8 अक्टूबर दिन शनिवार को अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग करते समय (Illegal Gas Refilling Business in Jodhpur) हुए विस्फोट से प्रभावित परिवरों से बुधवार को मिलने आए एआईसीसी के सदस्य एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि वे सरकार से इस हादसे के पीडितों को विशेष प्रयोजन से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए बात कर रहे हैं. सहायता राशि सीधे परिवार के सदस्यों के खाते में जाए, इसके लिए प्रयासरत हैं.

बुधवार को इस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने आए वैभव गहलोत ने किर्तीनगर जाकर घटना स्थल देखा और परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके बाद वे महात्मा गांधी अस्पताल भी गए, जहां हादसे के 15 घायल भर्ती हैं. उनके उपचार की जानकारी डॉक्टर्स से ली और उनकी कुशलक्षेम पूछी. मीडिया से बात करते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार का हादसा हुआ है, ऐसे हादसे आगे नहीं हों, इसके लिए जरूरी है कि प्रशासन ऐसे अवैध रिफिलिंग को रोके. इस समय पीड़ित परिवारों के घायलों को 20 हजार की बजाय 70 हजार या 1 लाख रुपये की राशि मिले, इसके लिए प्रयास कर रहा हूं. मृतकों को भी उचित मुआवजा मिले, इसके लिए भी बात की है, जिससे इस दुखद समय में परिवार को संबल दिया जा सके.

वैभव गहलोत मिले पीड़ित परिवार से

पढ़ें : Jodhpur Cylinder Blast: अवैध रिफलिंग से 300 रुपये हर सिलेंडर पर कमाने के लालच ने कई जिंदगियां दांव पर

गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को हुए हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 जनों का एमजीएच में उपचार चल रहा है. इनमें तीन से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई. पीड़ित परिवार लगातार सरकार से मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. वैभव गहलोत ने इन परिवारों को विशेष प्रयोजन से (Compensation to victims in Jodhpur cylinder blast) आर्थिक सहायता सरकार से दिलाने के प्रयास शुरू किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.