ETV Bharat / city

Jodhpur Crime News: घर से 12 लाख रुपये लेकर फरार हुआ नौकर, आईईएस भाइयों ने 24 घंटे में खुद पकड़ा चोर

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 7:04 PM IST

जोधपुर में एक घर से नौकर ने 12 लाख रुपये (Servant absconded with Rs 12 lakh from home) पार कर दिए और फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति के दिल्ली में रह रहे आईईएस बेटों (IES brothers caught the thief within 24 hours) ने पुलिस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और फैजाबाद में खुद ही आरोपी को 24 घंटे के अंदर धर दबोचा. अब आरोपी को जोधपुर लाया जा रहा है.

IES brothers caught the absconding servant
घर से 12 लाख रुपये लेकर फरार हुआ नौकर

जोधपुर. जिले के आईईएस भाइयों के घर से साढ़े 12 लाख रुपए चोरी (Servant absconded with Rs 12 lakh from home) कर भागे नौकर को पकड़ लिया गया है. हालांकि आरोपी को पकड़ने में पुलिस की तुलना में आईईएस भाइयों की भूमिका अधिक रही है. आईईएस भाइयों ने घटना के तुरंत बाद आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर डलवा दिया. इसके बाद मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर नौकर की आने-जाने की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया.

गलती से नौकर ने अपने भाई को कॉल कर दिया जिसके बाद उसकी लोकेशन मिलते ही पीछा किया गया. फैजाबाद में पुलिस की मदद से आखिरकार दोनों भाइयों ने खुद ही आरोपी को (IES brothers caught the thief within 24 hours) दबोच लिया. अब पुलिस उसे जोधपुर ला रही है. उसके पास से करीब आठ लाख रुपए बरामद हो गए हैं. चार लाख रुपए कहां गए उसके बारे में अभी उसने कुछ नहीं बताया है.

घर से 12 लाख रुपये लेकर फरार हुआ नौकर

पढ़ें. Chittorgarh crime news: पुलिस को देख सड़क पर बैग फेंक भागा आरोपी, बैग में निकले 15 हजार से ज्यादा के नकली नोट

दिल्ली में पदस्थापित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी श्रेयांश मेहता और ऋषभ मेहता के पिता विजय मेहता जोधपुर ​के भदवासिया क्षेत्र के तिलक नगर में रहते हैं. मंडोर अनाज मंडी में इनकी दो दुकानें हैं. रोज के ट्रांजेक्शन का पैसा वह घर पर ही लाते थे. मंगलवार को भी डेली ट्रांजेक्शन के साढ़े 12 लाख रुपये उनके घर पर ही रखे थे. ऐसे में उनके घर पर काम करने वाला नौकर राकेश मुंडा 12 अप्रैल की अलसुबह घर से साढ़े 12 लाख रुपए से भरा बैग लेकर चंपत हो गया.

विजय मेहता के पड़ोसी ने बताया कि सुबह-सुबह उनका नौकर एक बैग के साथ भगता हुआ नजर आया था. इसपर​ विजय मेहता ने मामले की जानकारी अपने बेटों को देने के साथ ही महामंदिर थाने में घटना की रिपोर्ट भी दी. इसमें बताया कि करीब चार माह पहले एक एसजे सर्विसेज से उन्होंने एक नौकर राकेश मुंडा हायर किया था जो मूलत आसाम का रहने वाला था. तीन-चार माह से उसने घर का पूरा काम संभाल रखा था.

पढ़ें. Jaipur Crime News: कपड़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर सामान लूट फरार हुए बदमाश

विजय मेहता ने बताया कि 12 तारीख की अलसुबह राकेश ने उनकी पत्नी के तकिए के नीचे रखी चाबी निकाल ली और अलमारी में रखा बैग लेकर गायब हो गया. उसके पास एक फोन भी था, लेकिन उसने बंद कर रखा था. हमने सर्विस कंपनी को जानकारी दी और उसका एक भाई जो दिल्ली में काम करता है, उससे संपर्क किया. राकेश जोधपुर से निकलने के बाद दिल्ली चला गया जहां से उसने अपने भाई को फोन किया. कॉल करने पर उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई. विजय मेहता के तीसरे बेटे अरिहंत मेहता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. विजय मेहता ने बताया कि उनके दोनों बेटे दिल्ली में पदस्थापित हैं. उन्होंने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करते हुए मंगलवार देर रात उसे फैजाबाद के पास पकड़ लिया. उससे करीब आठ लाख रुपए बरामद भी हुए हैं. इसकी सूचना महामंदिर थाना पुलिस को दी गई है. उसे जोधपुर लाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 13, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.