ETV Bharat / city

सरकारी आदेश के बाद जोधपुर में खुले होटल्स, गाइडलाइंस की हो रही पालना

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:39 PM IST

राज्य सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद सोमवार से जोधपुर में होटल और रेस्टोरेंट खोल दिए गए. ये सभी होटल सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत खोले गए हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग जैसे नियम शामिल हैं.

jodhpur hotel news, jodhpur news
jodhpur hotel news, jodhpur news

जोधपुर. राजस्थान सरकार की ओर से सोमवार 8 जून से प्रदेश में सभी होटल्स, रेस्टोरेंट और क्लब इत्यादि खोलने पर छूट दी गई है. साथ ही सभी होटल्स, रेस्टोरेंट्स के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना के साथ होटल और रेस्टोरेंट खोलने के आदेश दिए गए.

जोधपुर में भी खुले होटल्स

इसी कड़ी में सोमवार को जोधपुर में भी होटल और रेस्टोरेंट खोल दिए गए, लेकिन सभी होटल, रेस्टोरेंट सूने पड़े दिखाई दिए. जोधपुर जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी होटल मालिकों को गाइडलाइन के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं और उन्हें राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना के साथ ही काम करना होगा. वहीं, जोधपुर के निजी होटल के मैनेजर का कहना है कि उन्होंने राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैनिटाइजर की व्यवस्था कर रखी है. साथ ही होटल्स के सफाई कर्मचारी सहित अन्य स्टाफ को पीपीई किट दिया गया है. जिसे पहन कर वे होटल के कमरों सहित अन्य जगहों की सफाई कर रहे हैं.

होटल खोलने के साथ ही सभी होटल स्टाफ पहले दिन मास्क, आई शील्ड, हैंड ग्लव्स पहने हुए दिखाई दिए. साथ ही काउंटर के पास सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मार्क भी बनाये गए हैं. होटल मैनेजर विकास चौहान ने बताया कि कोरोना को देखते हुए होटल में आने वाले सभी गेस्ट के लिए होटल की तरफ से वेलकम ड्रिंक रखी गई है और उस ड्रिंक को अदरक, तुलसी के पत्ते, लॉन्ग इत्यादि डालकर बनाया गया है. जिससे कि होटल में आने वाले गेस्ट के शरीर में इम्यून पावर डेवलप की जा सके.

मैनेजर का कहना है कि उनकी होटल में लगभग 60 रूम हैं, लेकिन शुरुआती दौर में सिर्फ 30 कमरों को ही गेस्ट के लिए खोल रहे हैं. जिनको गेस्ट के चेक आउट करने के बाद होटल स्टाफ की ओर से वापस कंप्लीट सैनिटाइज किया जाएगा और फिर दूसरे गेस्ट को दिया जाएगा.

पढ़ें: राज्यसभा का चुनावी 'रण': मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- बीजेपी के एक प्रत्याशी की हार निश्चित

होटल मैनेजर ने बताया कि काफी लंबे समय बाद लॉकडाउन खुलने से शुरुआत के कुछ दिनों में होटल में ग्राहकों को आने में समय लगेगा, लेकिन होटल खोलने के साथ ही ऑनलाइन क्वेरीज आना शुरू हो चुकी हैं. संभवत: अगले महीने तक होटल्स के हालात सामान्य होने का अंदेशा है. देखा जाए तो राजस्थान सरकार के आदेशों के बाद होटल, रेस्टोरेंट और मॉल तो खुल गए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि होटल व्यवसाय में पहले की तरह रौनक आने में एक लंबा समय लग सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.