ETV Bharat / city

लॉरेंस गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, जोधपुर में अवैध हथियार के साथ पुलिस ने दो को पकड़ा

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:37 PM IST

जोधपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे के साथ एक अन्य गिरफ्तार किया है. गंगानगर में अवैध हथियार के साथ पुलिस ने दो को पकड़ा है

लॉरेंस गैंग का गुर्गा गिरफ्तार
लॉरेंस गैंग का गुर्गा गिरफ्तार

जोधपुर. जिले में लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं. सोमवार को पुलिस ने हथियार तस्करी के मामले में एक स्थानीय बदमाश के साथ लॉरेंस गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार (lawrence gang henchme arrested) किया है. जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया. हथियार तस्करों से 4 पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद हुए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि अवैध हथियारों की धड़पकड़ के साथ वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये थे. इस पर पुलिस थाना लोहावट में अवैध हथियारों व मादक पदार्थों के विरुद्व प्रभावी कार्रवाई व सम्पति संबंधित अपराधों में घटनाओं की रोकथाम के लिए एसीपी कैलाशदान, डीवाईएसपी पारस सोनी के निर्देशन में लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद के साथ टीम बनाई गई.

पढ़ें. वृद्ध महिला से दिनदहाड़े लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

आज लोहावट में शहीद बीरबल खीचड की ढाणी, सरहद मूलराज मुखबिर की सूचना दबिश दी गई. इस दौरान पुलिस को देख तीन युवक भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दो युवकों को पकड़ लिया लेकिन भागने में (henchmen of lawrence gang with one arrested) सफल रहा. मौके पर पुलिस को अवैध हथियार भी मिले. गिरफ्तार आरोपी 24 वर्षीय कैलाश पुत्र जगदीशराम विश्नोई और भाववाला अबहोर जिला फाजिल्का पंजाब निवासी नवीन उर्फ आरजू पुत्र दिलीप कुमार विश्नोई हैं.

लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है आरजू
पुलिस के अनुसार पंजाब का रहने वाला नवीन उर्फ़ आरजू लॉरेंस विश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है. वह गंगानगर में फिरौती के प्रकरण में फरार चल रहा था. उसके विरुद्ध कुल 07 मुकदमे फिरौती, लूट व डकैती के दर्ज हैं. वह यहां हथियारों की तस्करी के लिए आया हुआ था. पुलिस को गिरफ्त में आए आरोपी कैलाश ने बताया कि मौके से भागा आरोपी सुरेश उसका भाई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.