ETV Bharat / city

जोधपुर : पाल गांव में डोली की बेशकीमती जमीन, HC ने यथास्थिती के दिये आदेश, करीब 80 बीघा जमीन का है मामला

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:37 PM IST

खंडपीठ ने डोली मंदिर श्री ठाकुर जी की प्रतिनिधी सुखराम की ओर से दायर विशेष अपील पर सुनवाई करते हुए यथास्थिती बनाये रखने का आदेश पारित किया है. अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने याचिका में बताया कि जोधपुर के पाल गांव के निकट मंदिर डोली की जमीन करीब 80 बीघा है जो बेशकीमती है.

पाल गांव में डोली की बेशकीमती जमीन
पाल गांव में डोली की बेशकीमती जमीन

जोधपुर. जोधपुर के पाल गांव के निकट डोली की बेशकीमती करीब 80 बीघा जमीन निजी खातेदारो के नाम दर्ज करने के आदेश को राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनौती देने पर तहसीलदार के आदेश पर रोक लगा दी गई है.

वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढा व न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने डोली मंदिर श्री ठाकुर जी की प्रतिनिधी सुखराम की ओर से दायर विशेष अपील पर सुनवाई करते हुए यथास्थिती बनाये रखने का आदेश पारित किया है. अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने याचिका में बताया कि जोधपुर के पाल गांव के निकट मंदिर डोली की जमीन करीब 80 बीघा है जो कि बेशकीमती है.

पढ़ें- NEET के चीटर्स : नीट परीक्षा फर्जीवाड़े में लिप्त असल अभ्यर्थियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी..एक-एक नाम का खुलासा

इसलिए वर्ष 1982 में तत्कालीन पुजारी के साथ मिली भगत कर जमीन खरीद ली. जबकि डोली की जमीन का बेचान नही हो सकता है. उसके बाद खरीददारो ने जमीन अपने नाम करवाने का भरसक प्रयास भी किया लेकिन राजस्व रिकार्ड में डोली की जमीन थी. ऐसे में संभागीय आयुक्त के यहां पर अपील कर अपने पक्ष में आदेश पारित करवाते हुए तहसीलदार से 08 फरवरी 2021 को आदेश पारित करवा लिया.

उच्च न्यायालय ने प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए तहसीलदार जोधपुर के आदेश पर रोक लगा दी है. वहीं यथास्थिती बनाये रखने के निर्देश के साथ तीसरे पक्षकार के अधिकार उत्पन्न करने पर भी रोक लगा दी है. गौरतलब है कि कुछ साल पहले इसी जमीन को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया था और वहां से अतिक्रमण भी हटवाये गये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.