ETV Bharat / city

Rashtriya Loktantrik Party: रालोपा ही दलितों के हित में बोलने वाली पार्टी है- हनुमान बेनीवाल

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 11:37 PM IST

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रालोपा ही एक मात्र पार्टी है जो दलितों की आवाज उठाती है. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस (Beniwal targets BJP-Congress)पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों स्वार्थ के लिए काम करते हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने (Hanuman Beniwal gave big statement) बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रालोपा ही एक मात्र पार्टी है जो दलितों की आवाज उठाती है. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों स्वार्थ के लिए काम करते हैं

Rashtriya Loktantrik Party
रालोपा ही दलितों के हित में बोली वाली पार्टी हैः हनुमान बेनीवाल

जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने कहा है कि रालोपा ही एक मात्र पार्टी है जो दलितों की आवाज उठाती है. हर मुदृदे पर हमने दलितों के लिए काम किया है. हमारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भी दलित हैं. तीन में से दो विधायक भी दलित हैं. जबकि भाजपा व कांग्रेस (Beniwal targets BJP Congress) अपने स्वार्थ के लिए काम करती हैं.

गुरुवार को अंबेडकर जयंती पर जोधपुर आए बेनिवाल ने नागौरी गेट स्थित अंबेडकर मूर्ति पर पुष्प चढ़ाया और जय भीम के नारे भी लगाए. बेनिवाल ने कहा कि आने वाले साल में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दस विधायक भी नहीं आएंगे. यह अशोक गहलोत को पता है. भाजपा को भी सत्ता नहीं मिली है. भाजपा व रालोपा के बीच कड़ा मुकाबला होगा. हमारी पार्टी का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि बेनिवाल की पार्टी लगातार दलित क्षेत्रों में अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रही है. अंबेडकर जयंती के अवसर पर बेनिवाल ने जोधपुर जिले में ओसियां क्षेत्र में कार्यकम में भाग लिया. इसके अलावा प्रतापनगर में अंबेडकर की मूर्ति का भी लोकापर्ण किया.

रालोपा ही दलितों के हित में बोली वाली पार्टी हैः हनुमान बेनीवाल

हिस्ट्रीशीटर कंडारा के साथ आए बेनिवालः नागौर सांसद जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा के साथ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाने आए थे. मोंटू कंडारा के भाई ल​वली कंडारा का गत वर्ष रातनाडा थाना पुलिस ने एकांउटर किया था. जिसके बाद बेनिवाल इस मामले में कूदे थे. जिसके चलते कई दिनों तक गतिरोध बना रहा. बाद में परिजनों की शर्तों के आधार पर पोस्टमार्टम हुआ था. आज बेनिवाल लवली के भाई मोंटू के साथ आए तो चर्चा का विषय बन गया. मोंटू पर 27 मामले चल रहे हैं. जिनमें वह जमानत पर चल रहा है.

पढ़ेंः Raje in Dholpur : समर्थकों के साथ वसुंधरा ने मनाई अंबेडकर जयंती, संगठन पदाधिकारियों की दिखी दूरी

भाजपा फेल हुई, करौली को भुना रहीः करौली में हुई घटना पर बोलते हुए बेनिवाल ने कहा कि भाजपा तीन साल तक विपक्ष की भूमिका में फेल हुई. अब करौली के मामले में राजनीति कर रही है. हमारी पार्टी हमेशा हिंसा के विरुद्ध रही है. करौली मामले में दोनों पार्टियां राजनीति कर रही हैं. कांग्रेस को पता चला गया है कि पार्टी आगे नहीं जीतेगी. हमारी पार्टी हर मुद्दे पर जनता के बीच में है. हम लगातार बेरोजगारों के लिए आवाज उठा रहे हैं. सरकार पूरी तरह से फेल है. बेनीवाल ने कहा कि हम जल्द ही जोधपुर से बड़ी रैली का ऐलान करेंगे.

पढें: Ambedkar Jayanti in Bikaner : गोविंद मेघवाल ने दिखाई ताकत...बोले- पार्टी कहेगी तो चुनाव जरूर लड़ेंगे, लेकिन अर्जुन मेघवाल को नहीं जीतने देंगे

केंद्र सरकार करेगी दादागिरीः बेनिवाल ने महंगाई के मुद्दे पर कहा कि कच्चे (Beniwal targets BJP-Congress) तेल के दाम घटने के बावजूद लगातार भाव बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार का कहना है कि लोग गाड़ी खरीदेंगे तो उन्हें महंगा तेल लेना ही होगा. मैने टोल मुक्त देश की बात की तो गडकरी ने कहा कि फाइव स्टार का भोजन करना है तो पैसा देना ही पड़ेगा. कुल मिलाकर केंद्र सरकार के सामने विपक्ष नहीं है, इसलिए दादागिरी कर रही है. जिसे जनता को भुगतना पड़ेगा.

निकाली शोभायात्राः डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भरतपुर के डीग कस्बे में भीम आश्रम से शोभा यात्रा निकाली गई. जिसको भरतपुर से आए प्रोफेसर अरविंद वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शोभायात्रा में बैंड बाजों के साथ युवक व बच्चे थिरकते नजर आए. आधा दर्जन से अधिक झांकियां शोभायात्रा में शामिल रही.

Last Updated :Apr 14, 2022, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.