राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम लागू करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 9:06 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 9:11 AM IST

राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ की बैठक

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को जोधपुर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ समीक्षा बैठक (Governor held Review meeting with Vice Chancellors) की. बैठक के दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम लागू करने के कुलपतियों को निर्देश दिए.

जोधपुर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में जोधपुर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ समीक्षा बैठक (Governor held Review meeting with Vice Chancellors) की. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए, साथ ही वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रमों को लागू करने को कहा.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कार्य करने का निर्देश: उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों की राजभवन के स्तर पर निर्धारित कार्ययोजना को भी विश्वविद्यालयों की ओर से शीघ्र क्रियान्वित किए जाने के निर्देश विश्वविद्यालय कुलपतियों को दिया है. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालयों को अपने मानकों के अनुरूप रिक्त पदों के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार स्तर पर भिजवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने स्तर पर आय सृजित करने के लिए भी प्रयास करें. इस सबंध में विश्वविद्यालय अपने स्तर पर कार्ययोजना बनाएं. उन्होंने रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों पर विशेष जोर देने के साथ ही विश्वविद्यालयो में युवा पीढ़ी को संविधान और उससे जुड़ी संस्कृति के प्रति भी जागरूक किए जाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने संविधान पार्क विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली.

पढ़ें: New National Education Policy : नई शिक्षा नीति 21वीं सदी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए छात्रों को बनाएगी सक्षम : कैलाश चौधरी

कृषि विश्वविद्यालय की सराहना: कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा कि शैक्षिक स्तर में आशातीत सफलता के लिए विश्वविद्यालयों का सर्वांगिण विकास आवश्यक है. उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की पीपीटी प्रेजेंटेशन और प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंधन की सराहना की और कहा कि इस विश्वविद्यालय ने पर्याप्त संसाधनों और उचित कार्य योजना के साथ कृषि शिक्षण क्षेत्र में समुचित उपलब्धियां हासिल की है. समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय में ई-लाइब्रेरी, परीक्षाओं की तैयारी, विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा, रेड क्रॉस इकाइयों के गठन के संबंध में भी चर्चा की गयी.

पढ़ें: जोधपुर : जेएनवीयू और एसपीयूपी के बीच हुआ MOU..छात्रों को नए विषय और कोर्स के लिए मिलेगा अवसर

बताई मूलभूत सुविधाओं की कमी: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इस दौरान राज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए तो विद्यार्थी उत्सुक होते हैं. लेकिन मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने से बहुत सी समस्याएं हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर शहर से पांच किलोमीटर दूर होने, वहां चिकित्सा और अन्य सुविधाएं नहीं होने से प्रवेश के बाद विद्यार्थी रूकते नहीं है. उन्होंने विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं, परिवहन की समुचित व्यवस्था करने और चिकित्सा सुविधा के विकास करने का राज्यपाल से आग्रह किया. इसके अलावा विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने रिक्त पदों को भरे जाने, नव स्थापित एमबीएम विश्वविद्यालय और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की परिसंपतियों के बंटवारे आदि पर भी चर्चा हुई.

बैठक में शामिल हुए कुलपति: पुलिस विश्वविद्यालय डॉ. आलोक त्रिपाठी, कुलपति,एमबीएम विश्वविद्यालय प्रो. अजय शर्मा, कुलपति, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रो. के.एल.श्रीवास्तव, कुलपति,आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रो. अभिमन्यु कुमार तथा प्रमुख विशेषाधिकारी, राज्यपाल,डॉ. गोविन्द जयसवाल उपस्थित रहे.

Last Updated :Sep 3, 2022, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.