ETV Bharat / city

छात्रसंघ चुनाव 2019: एबीवीपी प्रत्याशी ने विवि में मतगणना पर धांधली का लगाया आरोप

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 1:51 AM IST

छात्रसंघ चुनाव 2019 की बुधवार को जगह-जगह मतगणना हुई. जोधपुर जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई. जिसमें एनएसयूआई से शुभम देवड़ा ने जीत दर्ज की. लेकिन महासचिव पद की प्रत्याशी खुशबू सिंघल ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाया है.

Jodhpur, मतगणना , धांधली का आरोप, महासचिव प्रत्याशी

जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो गई.जिसके साथ ही परिणाम भी घोषित कर दिए गए. बात दें कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के महासचिव पद पर एनएसयूआई से शुभम देवड़ा ने जीत दर्ज की. लेकिन चुनाव में मिली जीत के बाद भी देवड़ा की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं.

एबीवीपी महासचिव प्रत्याशी ने विवि पर लगाया आरोप

दरअसल, एबीवीपी की महासचिव पद की प्रत्याशी खुशबू सिंघल ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर मतगणना के दौरान धांधली करने का आरोप लगाया है. खुशबू का कहना है कि जब सारे मत पत्रों को बाहर निकाला गया तो उसके मत पत्रों की संख्या काफी ज्यादा थी. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उसके मतपत्रों को गायब कर दिया गया और उसे राजनीतिक दबाव के चलते हरवाया गया.

पढें: चम्बल नदी का पानी छोड़ने से निचली बस्तियों में भरा पानी

इसी शिकायत को लेकरर खुशबू सिंगल जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के अंदर बने सीआरओ ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई. उनकी मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई करते हुए, रीकाउंटिंग करवाई जाए. खुशबू ने बताया कि उसकी तरफ से मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी को रिकाउंटिंग की एप्लीकेशन भेजी गई थी. लेकिन उसकी एप्लीकेशन को नामंजूर करके उसे वहां से बाहर निकाल दिया गया.

जिसके बाद राजनीतिक दबाव के चलते विश्वविद्यालय की ओर से एकतरफा बर्ताव करने के कारण खुशबू अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई. फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात है और पुलिस ने महासचिव पद की प्रत्याशी खुशबू सिंगल की एप्लीकेशन को मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष भेज दिया है. साथ ही विवि प्रशासन ने गुरुवार सुबह को इस मामले पर जांच करने का आश्वासन दिया है.

Intro:जोधपुर
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के महासचिव पद पर एनएसयूआई से शुभम देवड़ा ने जीत दर्ज की तो वही शुभम देवड़ा की जीत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महासचिव पद की प्रत्याशी खुशबू सिंघल ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर मतगणना के दौरान धांधली करने का आरोप लगाया है खुशबू ने बताया कि जब सारे मतपत्रों को बेटों से बाहर निकाला गया तो उसके मत पत्रों की संख्या काफी ज्यादा थी लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उसके मतपत्रों को गायब कर दिया गया और उसे राजनीतिक दबाव के चलते हरवाया गया।


Body:मत की मतगणना के दौरान हुई धांधली को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महासचिव खुशबू सिंगल जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के अंदर बने सीआरओ ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई और विश्वविद्यालय प्रशासन से उचित कार्रवाई और रिकाउंटिंग करने की मांग की ।खुशबू ने बताया कि उसकी तरफ से मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी को रिकाउंटिंग करने की एप्लीकेशन भेजी गई थी लेकिन उसकी एप्लीकेशन को नामंजूर कर के उसे वहां से बाहर निकाल दिया गया। खुशबू ने बताया कि राजनीतिक दबाव के कारण विश्वविद्यालय द्वारा एकतरफा बर्ताव करने को लेकर महासचिव पद के प्रत्याशी खुशबू अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ता भी तैनात है और पुलिस ने महासचिव पद की प्रत्याशी खुशबू सिंगल की एप्लीकेशन को मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष भेज दिया गया है और विवि प्रशासन ने गुरुवार सुबह इस मामले पर जांच करने की बात कही है।


Conclusion:बाईट खुशबू सिंघल एबीवीपी महासचिव प्रत्याशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.