ETV Bharat / city

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को लेकर गजेंद्र सिंह का गहलोत पर तंज- राजस्थान में एक बार जोरदार मशक्कत हो चुकी है..तभी से सीएम कमरे में बंद हैं

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 10:51 PM IST

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के हालात को लेकर सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा है.

गजेंद्र सिंह का गहलोत पर तंज
गजेंद्र सिंह का गहलोत पर तंज

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. राजस्थान में भी एक बार जोरदार मशक्कत हो चुकी है. उसके बाद से मुख्यमंत्री कमरे में बन्द हैं. डेढ़ साल हो गए. कुर्सी का पाया पकड़ कर बैठे हैं. वे बाहर नही निकल रहे हैं. यह बात शेखावत ने शनिवार को जोधपुर जिले के ओसिया में भाजपा की प्रधान के शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि हाल ही में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सही रहता तो शायद मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो जाता. शेखावत ने कहा कि अगर इस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो जाता तो सरकार ही चली जाती. राजस्थान की अराजक और अहंकारी सरकार है इसका जाना निश्चित है.

गजेंद्र सिंह का गहलोत पर तंज

पढ़ें- राजस्थान पर 'पंजाब इफेक्ट' : कैप्टन के इस्तीफे के बाद राजस्थान में बढ़ी सियासी बेचैनी, सवाल ये कि पायलट को क्या मिलेगा ?

गांवों में हर घर नल से जल में राजस्थान फिसड्डी

जोधपुर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि मैंने अपने मंत्रालय से राजस्थान के लिए सर्वाधिक बजट आवंटित किया. लेकिन दुर्भाग्य है कि राजस्थान सरकार अब तक सिर्फ 200 करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है. इस वर्ष भी 10180 करोड़ जारी किए है. लेकिन सरकार इसको लेकर कुछ नही कर रही है.

कुछ दिनों पहले ही मैंने प्रदेश के मंत्री को बुलाया उन्हें कहा कि काम मे तेजी लाओ. जबकि दूसरी और अन्य राज्यो में बजट का लागातर उपयोग कर हर घर तक जल पहुंचा रहे हैं.

Last Updated : Sep 18, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.