ETV Bharat / city

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी करने का आरोपी 10 महीने बाद गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 6:00 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 6:44 AM IST

जोधपुर में पुलिस ने बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर ठगने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आरोप है कि उसने पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर लगभग 10 से 12 लाख रूपए की ठगी की है. वहीं आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

fraud arrested in jodhpur, jodhpur news, प्रताप नगर थाना पुलिस, जोधपुर न्यूज

जोधपुर. जिले के प्रताप नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले नकल गिरोह के शातिर युवक को 10 महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

प्रताप नगर पुलिस थाने में 2 जनवरी को प्रार्थी बालाराम ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में बताया कि जान पहचान के युवक विशनाराम उर्फ विष्णुकांत ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलवाने का झांसा दिया. उसने लगभग 1 लाख रुपये ले लिए. साथ ही उसके पड़ोसी और रिश्तेदारों को पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर लगभग 10 से 12 लाख रूपए की ठगी कर ली. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

यह भी पढे़ं. जोधपुर : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की थी. प्रताप नगर थाना पुलिस को आरोपी की तलाश पिछले काफी समय से थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी विशनाराम अपने घर पर आया हुआ है. जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन अनुसार प्रताप नगर थाना पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी के घर पर दबिश दी. पुलिस ने विशनाराम को जालोर के करड़ा थाना क्षेत्र के कोटडा से गिरफ्तारी कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जोधपुर के प्रताप नगर पुलिस थाने लाया गया.

यह भी पढे़ं. पाक विस्थापित हिन्दुओं को भारत छोड़ने का नोटिस, बोले- मर जाएंगे लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे

बता दें कि आरोपी विशनाराम प्राइवेट स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्य करता है. आरोपी से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने की वारदात करना कबूल किया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के बाद नकल गिरोह से संबंधित कई और मामले खुलने की संभावना है.

Intro:जोधपुर
जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले नकल गिरोह के शातिर युवक को 10 महीने बाद गिरफ्तार किया है। प्रताप नगर पुलिस थाने में 2 जनवरी को प्रार्थी बालाराम ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की और बताया कि मेरी जान पहचान के युवक विशनाराम उर्फ विष्णुकांत ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और उसने उससे लगभग 1 लाख रुपये दिए। साथ ही उसके पड़ोसी और रिश्तेदारों को पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर लगभग 10 से 12 लाख रूपए की ठगी कर ली। और मौके से फरार हो गया। जिस पर पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की थी।Body:जोधपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस को आरोपी की तलाश पिछले काफी समय से थी उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी विशनाराम अपने घर पर आया हुआ है। जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन अनुसार प्रताप नगर थाना पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी के घर पर दबिश दी और विशनाराम को जालौर के करड़ा थाना क्षेत्र के कोटड़ा गाँव से गिरफ्तारी कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जोधपुर के प्रताप नगर पुलिस थाने लाया गया आरोपी विशनाराम प्राइवेट स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्य करता है। आरोपी से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने की वारदात करना कबूल किया । फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के बाद नकल गिरोह से संबंधित कई और मामले खुलने की संभावना है।

बाईट हरिसिंह सब इंस्पेक्टर प्रताप नगर पुलिस थाना Conclusion:
Last Updated :Nov 22, 2019, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.