ETV Bharat / city

Firing accused arrested in Jodhpur : गैंग से बचने के लिए हिस्ट्रीशटर ने की थी फायरिंग..पुलिस ने साथी समेत दबोचा

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:52 PM IST

Firing accused arrested in Jodhpur
Firing accused arrested in Jodhpur

शुक्रवार रात हिस्ट्रीशटर राहुल कछवाह और उसके साथी नरेश परिहार ने अविनाश के घर के बाहर फायर किया था. आरोपियों ने कई लोगों की मौजूदगी में वारदात को अंजाम दिया. फायरिंग में एक स्थानीय व्यक्ति को छर्रे लग गए थे. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. बुधरवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार (Firing accused arrested in Jodhpur) कर लिया.

जोधपुर. माता का थान थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कीर्ति नगर में शुक्रवार रात को हुई फायरिंग (jodhpur kirtinagar firing case) के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Firing accused arrested in Jodhpur) किया है. पुलिस ने गोकुलजी की प्याऊ कमला नगर मंडोर निवासी हिस्ट्रीशीटर राहुल कछवाह और कालीबेरी सूरसागर निवासी नरेश परिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस इनसे पूछताछ कर हथियार का पता लगा रही है. थानाधिकारी निशा भटनागर के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर मामला दर्ज कर टीमें लगाई गई तब बुधवार को आरोपियों को दस्तयाब किया गया. गौरतलब है कि शुक्रवार रात को राहुल (History sheeter Rahul Kachwah arrested) और नरेश ने कीर्ति नगर में रहने वाले अविनाश के घर के बाहर फायर किये थे.

पढ़ें- Firing In Jodhpur: आपसी रंजिश में बदमाश हुए आमने-सामने, बचने के लिए फायर कर भागा हिस्ट्रीशीटर

आरोपी अविनाश को मारने के उद्देश्य से आए थे. घटना कई लोगों की मौजूदगी में हुई. फायर के दौरान एक व्यक्ति सुरेश को छर्रे लग गए थे. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने आरिपियो को पकड़ने के लिए टीमें लगाई. इस घटना में यह बात भी सामने आई है कि राहुल और मोंटू कंडारा के बीच चल रही आपसी रंजिश इस वारदात की वजह हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.