ETV Bharat / city

दोस्त की मदद करने परीक्षा में बैठा फर्जी छात्र, कॉलेज प्रशासन ने पकड़ा

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 9:38 PM IST

जोधपुर जिले के मथुरादास माथुर अस्पताल राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के लीक हुए पेपर की परीक्षा शुक्रवार को आयोजित हुआ. इस परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा (fake student caught giving exam) गया. जिसके कॉलेज प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

fake student caught giving exam
राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज

जोधपुर. जिले के मथुरादास माथुर अस्पताल स्थित राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के आउट हुए पेपर की परीक्षा में शुक्रवार को फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया (fake student caught giving exam) है. फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ने के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. हालांकि पकड़े गए छात्र ने माफी मांगी भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का लिख कर दिया लेकिन कॉलेज प्राचार्य ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. इससे पहले उसने पकड़े जाने पर भागने की भी कोशिश की. लेकिन पकड़ा गया.

दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था फर्जी छात्र: प्राचार्य मुकेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को परीक्षा शुरू होने के बाद जांच के दौरान पाया गया कि एक अभ्यर्थी किसी अन्य की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहा है. जिसके बाद कॉलेज की टीम पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि वह अपने साथी रामस्वरूप की जगह परीक्षा देने आया है. खुद बीएससी नर्सिंग का ही छात्र है. रामस्वरूप श्री आरएसवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज का छात्र है. उसकी जगह परीक्षा देने आया फूलाराम इसी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर चुका है. रामस्वरूप उसका दोस्त है और उसने कहा था कि उसकी मदद कर दें तो वह उसकी जगह शुक्रवार को परीक्षा देने आ गया. लेकिन जांच में पकड़ा गया.

प्राचार्य मुकेश चौधरी का बयान

पढ़े:छात्र संघ चुनाव में फर्जी मार्कशीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ यूनिवर्सिटी अब एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी में

गौरतलब है कि 29 अप्रैल को इसी कॉलेज में पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले ही बाहर आ गया था. जिसके बाद कई छात्रों के मोबाइल भी जब्त किए गए और शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके पश्चात राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ने इस पेपर को रद्द किया और शुक्रवार को ही परीक्षा दोबारा से करवाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.