ETV Bharat / city

जोधपुर: एक महीने से चल रहा किसानों का महापड़ाव खत्म, किसान लौटे अपने गांव

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 8:08 PM IST

जोधपुर में करीब एक महीने से चल रहा किसानों का आंदोलन आखिरकार कोरोना के चलते खत्म हो गया. शनिवार दोपहर तक सभी किसान जोधपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर जिस जगह पर महापड़ाव डाले बैठे थे, उसे खाली कर अपने गांव की ओर लौट गए.

कोरोना काल  माणकलाव गांव  उपायुक्त पूर्व धर्मेंद्र सिंह  news of jodhpur  farmers movement  farmers mob  corona era  manaklava village  deputy commissioner dharmendra singh
किसानों का महापड़ाव खत्म

जोधपुर. कोरोना के चलते किसानों का आंदोलन आखिरकार खत्म हो गया. सभी किसान अपने-अपने गांव चले गए. इस मामले पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त पूर्व धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हमने किसानों को पहले ही नोटिस जारी किए थे कि महामारी के समय आप एक जगह पर एकत्र नहीं हो सकते, इसके बावजूद एकत्र हुए. इसको लेकर पुलिस ने मामले भी दर्ज किए हैं, जिस व्यक्ति की धरना स्थल पर तबीयत खराब होने के बाद मृत्यु हुई है. उसके अनुसंधान में भी अगर आंदोलनकारी नेताओं की भूमिका आती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

किसानों का महापड़ाव खत्म

उपायुक्त यादव के अनुसार शनिवार के दिन कोरोना को लेकर किसानों को फिर संदेश दिया गया और अनाउंसमेंट भी करवाया गया. उसके बाद किसानों ने इस बात को मानते हुए धीरे-धीरे यहां से महापड़ाव खाली करना शुरू कर दिया और शांतिपूर्वक तरीके से अपने अपने गांव की ओर चले गए. किसानों को यह भी बताया गया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: किसानों के धरना स्थल पर दम तोड़ने वाले पुखराज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, पूर्व विधायक ने बताई साजिश

गौरतलब है कि जोधपुर जिले के किसान करीब एक महीने से आंदोलनरत थे. 25 अगस्त से उन्होंने जोधपुर में महापड़ाव की चेतावनी दी थी. लेकिन किसानों को जोधपुर के बाहर ही रोक दिया गया. तब से किसान माणकलाव गांव के पास डेरा डाले बैठे थे. इस दौरान दो बार प्रशासन से बात भी हुई. स्थानीय स्तर के मामलों पर सहमति बन गई. बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर कोई निर्णय नहीं हुआ.

वहीं, शनिवार दोपहर भारतीय किसान संघ ने इस धरने पर महापड़ाव को अनिश्चितकालीन स्थगित करने की भी घोषणा की. लेकिन दूसरी और मथुरादास माथुर अस्पताल में पूर्व विधायक भैराराम सियोल पुखराज के शव की एम्स से दोबारा जांच रिपोर्ट पर अड़े रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.