ETV Bharat / city

विवाद के बाद कांस्टेबल ने बीच सड़क तानी पिस्टल...युवकों ने गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 4:35 PM IST

Constable pointed pistol on youths
Constable pointed pistol on youths

जोधपुर शहर के एक होटल के बाहर दो युवकों और रातानाडा थाने के (Constable pointed pistol on youths in jodhpur) कांस्टेबल के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कांस्टेबल ने बीच सड़क पिस्टल तान दी. वहीं युवकों पर भी कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है. पुलिस मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. शहर के एक होटल के बाहर रातानाडा थाने के कांस्टेबल और दो युवकों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ा तो कांस्टेबल ने बीच सड़क पर पिस्टल तान दी. आरोप है कि इससे पहले युवकों ने कांस्टेबल पर तीन बार गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. जिसके चलते उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया. कांस्टेबल केसर सिंह की रिपोर्ट पर रातानाडा थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इसमें से एक युवक को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी जब्त कर ली है.

इधर आरोपी युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है. जबकि थानाधिकारी सत्यप्रकाश (Clash between Youth and Constable in Jodhpur) का कहना है आरोपी की रिपोर्ट को हमने कांस्टेबल की रिपोर्ट के साथ ही मर्ज कर दिया है. उसकी भी जांच हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को कांस्टेबल केसर सिंह थाना क्षेत्र के एक होटल की लॉबी में था. वहां जालोर निवासी अरविंद विश्नोई और मूलेंद्र सिंह से कांस्टेबल की कहासुनी हो गई. सभी होटल के नीचे आ गए तब भी विवाद जारी रहा.

विवाद के बाद कांस्टेबल ने बीच सड़क तानी पिस्टल.

पढ़ें. पाली में टीसी लेने आए छात्र पर शिक्षक ने ताना देसी कट्टा

कांस्टेबल ने दोनों युवकों से वहां से निकलने के लिए कहा. इस पर दोनों युवक तैश में आ गए (Constable pointed pistol on youths in jodhpur) जिसपर कांस्टेबल ने उनपर पिस्टल तान दी. हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों ने केसर सिंह पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. दो बार में सफल नहीं हुए तीसरी बार में उन्होंने केसर सिंह को टक्कर मार दी. जिससे उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया. उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस दौरान कुछ और लोग भी आ गए. इस पर गाड़ी से उतरकर मुलेंद्र सिंह भाग गया. जबकि अरविंद को लोगों ने पकड़ लिया.

आरोपी पुलिस अधिकारी का भाई, पिस्टल पर प्रश्नः पकड़ा गया आरोपी अरविंद विश्नोई का भाई भी (Dispute outside Hotel in Jodhpur) पुलिस अधिकारी है. उसके विरुद्ध कोई पूर्व में मामला नहीं है. दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जालोर टीम भेजी है. इस बात पर भी सवाल उठ रहा है कि नॉन ड्यूटी कांस्टेबल पिस्टल कहां से लाया? इस संबंध में कोई बोलने को तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.