ETV Bharat / city

साइकिल चलाते हुए वैभव ने पूछा, महंगाई पर चिल्लाने वाले स्मृति ईरानी और प्रकाश जावड़ेकर अब कहां हैं?

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 4:45 PM IST

जोधपुर में शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने महंगाई के विरोध (Protest Against Inflation) में साइकिल रैली (Cycle Rally) निकाली. इसमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि महंगाई पर बोलने वाले भाजपा नेता स्मृति ईरानी और प्रकाश जावड़ेकर अब कहां हैं?

Congress protest against inflation,  Vaibhav Gehlot
वैभव गहलोत

जोधपुर. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress Protest) जारी है. इस कड़ी में शुक्रवार को जोधपुर में युवा कांग्रेस के तत्वावधान में साइकिल रैली (Cycle Rally) निकाली गई, जिसमें एआईसीसी के सदस्य और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) शामिल हुए.

पढ़ें- कांग्रेस का हल्ला बोल : संगठन के साथ साइकिल लेकर सड़कों पर उतरी गहलोत सरकार की लगभग पूरी कैबिनेट, सबने एक सुर में कही ये बात

वैभव गहलोत ने कहा कि जिस गति से पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं, इससे महंगाई (Inflation) बढ़ रही है. घर में खाने-पीने की चीजें महंगी हो गई है और लोगों का बजट बिगड़ रहा है, इसके बावजूद केंद्र सरकार (Modi Government) इस पर ध्यान नहीं दे रही है.

वैभव गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) सरकार के दौरान पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने पर जो भाजपा के नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) महंगाई को लेकर बयानबाजी करते थे आज वे सब कहां हैं? क्या उन्हें वर्तमान हालात में महंगाई नजर नहीं आती है.

बता दें, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय से साइकिल रैली (Cycle Rally) रवाना होकर पावटा चौराहे पहुंची. इस दौरान वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाते नजर आए. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, महापौर कुंती देवड़ा, विधायक मनीषा पवार सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 16, 2021, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.