ETV Bharat / city

CM के भाई अग्रसेन गहलोत ने ED की कार्यवाही को दी हाईकोर्ट में चुनौती

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 10:58 PM IST

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के कार्यालय और निवास पर बीते दिनों छापेमारी की कार्रवाई कर कई दस्तावेज जुटाए थे. इसे लेकर उन्होंने अब राजस्थान हाईकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की है.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
अग्रसेन गहलोत ने ED की कार्यवाही को दी हाईकोर्ट में चुनौती

जोधपुर. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जोधपुर में स्थित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के कार्यालय और निवास पर एक पुराने फर्टिलाइजर स्कैम के मामले में 22 जुलाई को छापा मारकर ईडी की टीम ने यहां से कई दस्तावेज जुटाए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत को ईडी के समक्ष तलब करने के लिए दो बार नोटिस भी जारी किए गए.

अग्रसेन गहलोत ने ED की कार्यवाही को दी हाईकोर्ट में चुनौती

हालांकि, अग्रसेन गहलोत अभी तक ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं. लेकिन उन्होंने अब राजस्थान हाईकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की है. बुधवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज गर्ग की अदालत में दायर की गई याचिका पर उन्होंने सुनने से इनकार करते हुए दूसरी पीठ को सूचीबद्ध करने के आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें- पाक विस्थापितों को राशन कार्ड जारी नहीं करने पर HC ने सरकार से मांगा जवाब

संभावना है कि अगले एक-दो दिन में नई पीठ में अग्रसेन गहलोत की याचिका सूचीबद्ध होगी और उस पर सुनवाई प्रारंभ हो जाएगी. गौरतलब है कि सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत जोधपुर में खाद्य बीज के व्यापारी हैं, उन पर साल 2007 में हुए एक खाद्य घोटाले को लेकर ईडी ने छापेमारी की थी. यह कार्रवाई उस दौर में हुई, जब प्रदेश में राजनीतिक संकट चल रहा था. कांग्रेस ने इसे एजेंसियों का दुरुपयोग बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.