ETV Bharat / city

नौकरी का झांसा देकर की डेढ़ लाख की ठगी, नामजद आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 2:53 PM IST

जोधपुर में एक व्यक्ति को उसके बेटे की बिजली घर में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने मामले की सूचना झंवर थाने में दी. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, Case of cheating in Jodhpur
जोधपुर में नौकरी का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला

जोधपुर. जिले के झंवर निवासी एक व्यक्ति को उसके बेटे की बिजली घर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी विश्नोई ने बताया कि लोरड़ी देजगरा निवासी राकेश चौधरी पुत्र श्यामलाल जाट की ओर से रिपोर्ट दी गई.

रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता जोधपुर-जयपुर रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस के चालक हैं. उनके साथ बस में खारी खुर्द निवासी राजूराम नैण पुत्र पन्ना लाल जाट भी जोधपुर आया जाया करता था और इसी बहाने उसने परिवादी के पिता से मित्रता कर ली.

इसके बाद राजू नैण ने श्यामलाल को बताया कि खुद बिजलीघर (डिस्कॉम) में नौकरी करता है और विभाग में उसकी कई बड़े अफसरों से भी सीधा संपर्क है, उनसे राकेश को नौकरी पर लगाना हो तो कुछ पैसे लगेंगे, उसकी बातों पर विश्वास करके श्यामलाल ने राजू के बताए खाते में एक लाख 10 हजार रुपए जमा करवा दिए. इसके बाद उसने 40 हजार और मांगे तो परिवादी के पिता ने वो राशि भी उसके खाते में जमा करवा दी.

पढ़ें- जोधपुर जिला मुख्यालय पर कोविशिल्ड का स्टॉक खत्म, रविवार को वैक्सीन आने की उम्मीद

बता दें कि पिछले सितंबर में ये राशि जमा कराने के बाद श्यामलाल और राकेश ने कई बार राजू से नौकरी लगवाने और पैसा नहीं होने पर रुपए वापस लौटाने को कहा, लेकिन वो आनाकानी करने लगा. कई महीने इंतजार के बाद भी ना ही नौकरी मिली और ना ही रुपए वापस मिले. जिसके बाद पीड़ित ने झंवर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.