ETV Bharat / city

जोधपुर के दोनों नगर निगम एक ही भवन में होंगे संचालित...जानें क्यों

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 8:36 PM IST

राज्य सरकार के निर्देश पर उत्तर जोधपुर नगर निगम का कार्यालय नगर निगम दक्षिण के भवन में संचालित होगा. यह तब तक होगा, जब तक कि नगर निगम उत्तर के लिए नया भवन नहीं बन जाता.

Jodhpur news, municipal corporations of Jodhpur,  municipal operate one building
जोधपुर के दोनों नगर निगम एक ही भवन में होंगे संचालित

जोधपुर. आखिरकार सोजती गेट स्थित नगर निगम उत्तर का भवन एक बार फिर बंद होगा. राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम उत्तर का कार्यालय भी नगर निगम दक्षिणी के भवन में ही संचालित होगा, जब तक कि नगर निगम उत्तर के लिए नया भवन नहीं बन जाता. गत दिनों जोधपुर दौरे पर आए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल भी यह कह चुके थे कि दोनों निगम एक ही भाव से चलेंगे. उसके बाद नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा.

जोधपुर के दोनों नगर निगम एक ही भवन में होंगे संचालित

इसको लेकर मंगलवार को नगर निगम उत्तर के उपमहापौर अब्दुल करीम ने नगर निगम दक्षिण के भवन का दौरा किया और वहां अधिकारियों एवं महापौर उपमहापौर के कक्ष निर्धारण करने की कवायद शुरू की. सरकार द्वारा जोधपुर के नगर निगम को 2 हिस्सों में बांटने के बाद लंबे समय तक एक ही जगह से दोनों का संचालन हुआ, लेकिन चुनाव से पहले राजनीतिक दबाव के चलते सरकार ने नगर निगम उत्तर को सोचती गेट स्थित पुराने निगम भवन में शिफ्ट कर दिया है. हालांकि वहां चुनाव के बाद महापौर उस दिन बैठी है, लेकिन इस नगर डिंग के बाहर पर्याप्त पार्किंग नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है और इसका सीधा नुकसान व्यापारियों को हो रहा है.

निगम भवन शुरू होने के बाद यहां लोगों की आवाजाही बढ़ने से काफी परेशानियां बढ़ गई है. इसके अलावा यह भवन छोटा भी पढ़ रहा था यहां तक की सभी पार्षदों को एक साथ बैठकर बैठक आयोजित करने के लिए भी ढंग का सभा भवन भी नहीं है. इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम उत्तर की ओर से ही सरकार को आगरा भेजा गया था कि नया भवन निर्माण होने तक नगर निगम दक्षिण सही दोनों निगम कार्यालय संचालित हो.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के प्रतिभाओं को मिलेगा मौका, MS Dhoni ने जयपुर में शुरू की अपनी पहली क्रिकेट एकेडमी

नगर निगम उत्तर कार्यालय स्थापित होने से पहले सभी कर्मचारी नगर निगम दक्षिण में ही बैठा करते थे. ऐसे में कर्मचारियों के बैठने में कोई दिक्कत नहीं होगी, सिर्फ शाखाओं को अलग-अलग करना होगा, लेकिन महापौर उप महापौर और नगर निगम आयुक्त के कक्ष अलग-अलग निर्धारित करने होंगे, जिसको लेकर मशक्कत शुरू हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि इसके चलते नगर निगम दक्षिण के भाजपा बोर्ड के साथ टकराव भी हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.