ETV Bharat / city

Kankani Black Buck Case: 'शहीद' काले हिरणों की याद में अब बनेगा स्मारक, सलमान खान पर शिकार का लगा था आरोप

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:14 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 2:32 PM IST

जोधपुर के कांकाणी में 1998 में 2 काले हिरणों का शिकार (Kankani Black Buck Case) हुआ था. इसका इल्जाम उन दिनों फिल्म की शूटिंग कर रहे हिन्दी सिने जगत के बड़े सितारों पर लगा था. इस मामले के मुख्य आरोपी सलमान खान थे. अब अपने उन्हीं शहीद हिरणों की याद में बिश्नोई समाज स्मारक बनाने जा रहा है. ठीक उसी जगह जहां उन्हें मारा गया था.

Kankani Black Buck Case
यहीं दफन हैं वो काले हिरण

जोधपुर. बहुचर्चित हिरण शिकार मामले को अब भी कांकाणी भूला नहीं है. जोधपुर की सरहद पर स्थित इस गांव में 23 साल पहले हिरणों का शिकार (Kankani Black Buck Case) हुआ था. काले हिरणों को बिश्नोई समाज ने शहीद का दर्जा दिया. उसी स्थान पर एक चबूतरा बनवाया और अब उस पर एक बड़ा स्मारक (Black Buck Memorial in Kankani) बनाने की तैयारी है.

सलमान खान पर था आरोप

जीव जन्तुओं और खासकर हिरणों को खास महत्व देने वाले बिश्नोई समाज ने तैयारी पूरी कर ली है. 'चिंकारे के मकबरे' को भव्य स्मारक का रूप देने की. इसके साथ ही यहां पर एक रेस्क्यू सेंटर भी बनाया जाएगा. इसके लिए बिश्नोई युवा आगे आए हैं.दरअसल, 1 अक्टूबर 1998 में कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार हुआ था. इसका आरोप एक्टर सलमान खान (Salman Khan Black Buck Poaching Case ) पर लगा था. इस घटना में दो हिरण मरे थे. इसे लेकर समाज ने आक्रामक रुख अपनाया था और स्टार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी अब भी केस चल रहा है.

'शहीद' काले हिरणों की याद में अब बनेगा स्मारक

जहां चबूतरा वहीं स्मारक

समुदाय ने हिरणों को जहां शिकार हुआ था उसी जगह पर दफन कर दिया था और वहां पर एक चबूतरा बना दिया था. जिस पर प्रतिदिन कबूतरों को दाना डाला जाता है. अब इसे जीव रक्षा के प्रतीक के नाम से एक स्थाई स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा. यह बीड़ा कांकाणी युवा ग्रुप के युवाओं ने उठाया है. वन्य जीव प्रेमी प्रेम सारण के अनुसार घटनास्थल को स्मारक व रेस्क्यू सेंटर बनाकर विकसित करेंगे. इसमें करीब 1 वर्ष का समय लगेगा.

पढ़ें- सलमान खान को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट...कल वर्चुअल माध्यम से पेश कर सकेंगे जमानत मुचलके

हम साथ साथ है- शूटिंग के दौरान की घटना

अब बनायेंगे स्मारक

1998 सितंबर में सलमान खान हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए थे. सलमान पर आरोप है कि जोधपुर के घोड़ा फार्म हाउस और भवाद गांव में 27-28 सितंबर व 1 अक्टूबर 1998 की रात को जिप्सी में साथी कलाकारों के साथ सवार हो कांकाणी पहुंचे और दो कृष्ण मृग का शिकार (Black Buck Memorial in Kankani) किया. इसके बाद सलमान खान को गिरफ्तार भी किया गया था और 2018 में एक निचली अदालत नेदो काले हिरणों की हत्या के लिए सलमान को दोषी ठहराया था और उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनाई थी. अभिनेता ने निचली अदालत के फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी. उनके साथ कांकाणी में मौके पर मौजूद सलमान के साथी एक्टर सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.