ETV Bharat / city

जोधपुर एयरबेस बैकअप प्लान के लिए तैयार, मौसम बिगड़ा तो अंबाला की जगह जोधपुर में होगी लैंडिंग

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 12:06 PM IST

आज फ्रांस से उड़ान भरकर राफेल भारत पहुंचने वाला है, लेकिन वह किस एअरबेस पर उतरेगा इस बात को लेकर अभी भी थोड़ा संशय बना हुआ है. क्योंकि अंबाला में मौसम थोड़ा खराब है इसलिए जोधपुर एअरबेस को भी बैकअप प्लान के लिए तैयार किया गया है. वहीं दोपहर करीब 1 बजे के बाद जोधपुर एयरबेस को यह संकेत मिलेंगे की राफेल का रुख जोधपुर की ओर होगा या अंबाला की ओर.

राफेल लड़ाकू विमान, Rafale fighter plane
राफेल लड़ाकू विमान

जोधपुर. भारतीय वायु सेना की क्षमता बढ़ाने आ रहे फ्रांस से राफेल के लिए जोधपुर के एयरबेस पर बैकअप प्लान तैयार कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार अगर अंबाला में मौसम ज्यादा खराब होता है तो राफेल का रुख जोधपुर की ओर हो सकता है. ऐसे में राफेल का स्वागत करने के लिए सुखोई फाइटर प्लेन जोधपुर से उड़ेंगे.

जोधपुर एयरबेस बैकअप प्लान के लिए तैयार

हालांकि जोधपुर एयरबेस के आसपास के इलाके में इतनी कड़ी सुरक्षा नहीं की गई है और लोगों की आवाजाही भी नहीं रोकी गई है. इसके अलावा जिस तरह अंबाला में नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है जोधपुर में कोरोना के चलते फिर से 4 महीने से सिविल एयरपोर्ट पर किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं हो रहा है तो वह अपने आप ही नो फ्लाइंग जोन बना हुआ है.

पढ़ेंः मौसम बिगड़ा तो अंबाला की जगह जोधपुर उतरेंगे राफेल

जोधपुर एयरबेस के बाहर और एयरफोर्स स्टेशन के बाहर पहले की तरह फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन उससे कुछ मीटर की दूरी पर लोगों की आवाजाही चल रही है. अब दोपहर करीब 1 बजे के बाद जोधपुर एयरबेस को यह संकेत मिलेंगे की राफेल का रुख जोधपुर की ओर होगा या अंबाला की ओर.

पढ़ेंः SOG की FIR रद्द कराने के लिए HC पहुंचे बागी विधायक भंवर लाल शर्मा

जोधपुर में इससे पहले 2014 में फ्रांस के वायुसेना अध्यक्ष ने जोधपुर एयरबेस से राफेल उड़ाया था. उस समय भारतीय वायु सेना के अध्यक्ष ने भी उनके साथ उड़ान भरी थी. फ्रांस ने उस समय युद्धाभ्यास गरुड़ में अपने चार राफेल भेजे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.