ETV Bharat / city

जोधपुरः प्राइवेसी के बीच रणबीर ने मनाया अपना Birthday, Cake के साथ पोज देते आए नजर

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 5:24 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पाली के एक रिसॉर्ट में रणबीर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. यह पूरा सेलिब्रेशन प्राइवेसी के बीच हुआ.

रणबीर कपूर का बर्थडे, Ranbir Kapoor birthday
Cake के साथ पोज देते रणबीर

जोधपुर. जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाली खबरों के बीच बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाया. रणबीर और उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट दो दिनों से पाली जिले के एक रिसॉर्ट में हैं.

पढ़ेंः जोधपुर में रणबीर-आलिया : जन्मदिन तो बहाना है, ब्याह रचाना है..प्राइवेसी को दे रहे प्रायोरिटी, वेडिंग वेन्यू तलाशने की अटकलें

इस विजिट में प्राइवेसी का पूरा ध्यान ​रखा जा रहा है. सुजान जवाई रिसॉर्ट में यूं तो अभी किसी की बुकिंग नहीं है, लेकिन इस कपल के लिए यहां विशेष इंतजाम किए गए हैं. रिसॉर्ट में गेस्ट की बुकिंग एक अक्टूबर से ही होगी यह जानकारी इसकी वेबससाइट पर दी गई है.

रविवार को ही जोधपुर पहुंचे थे आलिया और रणबीर

रणबीर और आलिया 26 सितंबर को जोधपुर आए थे. यहां एयरपोर्ट से सीधे दोनों पाली चले गए. इसके बाद से ये कपल वहीं है. सोमवार रात 12 बजे के बाद रणबीर का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. रणबीर की केक के साथ एक फोटो भी सामने आई है. इसके अलावा पैंथर सेंचुरी में सफारी करते हुए जिप्सी में सवार रणबीर की फोटो भी आई है.

जबकि आलिया एक चट्टान के पास अपनी किसी दोस्त के साथ बैठी हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार को रणबीर का बर्थडे सेलिब्रेशन रात तक जारी होगा. उदयपुर के रास्ते उनके कुछ खास दोस्त या परिजन को रिसॉर्ट में पहुंचने की उम्मीद है.

पढ़ें- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोधपुर में कर रहे वेडिंग वेन्यू की तलाश?

जहां रणबीर और आलिया रूके हुए हैं उसके आस-पास की चट्टानों और जंगल में बड़ी संख्या में पैंथर है. जिन्हें देखने देश विदेश की कई सेलिब्रिटीज भी यहां आ चुकी है. बुधवार को दोनों के जोधपुर आने की संभवना है. ​मुंबई जाने से पहले वे उमेद भवन भी जा सकते हैं.

रविवार को ही पहुंचे थे जोधपुर

रणबीर और आलिया रविवार को ही जोधपुर पहुंच गए थे. इनके यहां पहुंचने के बाद उनकी शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. कहा जा रहा है दोनों सितारे अपनी शादी के लिए वेन्यू की तलाश कर रहे हैं. उम्मेद भवन में इसको लेकर तैयारियां भी की गई है. इसके अलावा मेहरानगढ़ और बालसमन्द में विवाह के अन्य कार्यक्रम के लिए लोकेशन देखेंगे. गौरतलब है कि जोधपुर में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी की शादी हुई है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा की शादी भी शामिल है. जिसे पूरी दुनिया ने देखी थी.

रणबीर कपूर का बर्थडे, Ranbir Kapoor birthday
अपनी दोस्त के साथ बैठी आलिया

प्राइवेसी का पूरा ध्यान

जब से दोनों जोधपुर पहुंचे हैं इन्होंने अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है. रिसॉर्ट में भी उनके प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इससे पहले जब दोनों जनवरी 2021 में जयपुर पहुंचे थे तब भी इनकी शादी की खबरे जोरों पर थी, लेकिन उस वक्त ये जोड़ा सिर्फ नया साल मनाने आया था.

Last Updated :Sep 28, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.