ETV Bharat / city

वीकेंड कर्फ्यू में दबंगई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, 1 निलंबित, 3 का तबादला

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 11:08 AM IST

जोधपुर में बीते दिनों वीकेंड कर्फ्यू पर कुछ पुलिसकर्मी ने होटल खुलवाकर खाना खाया, बाद में होटल के कर्मचारी के साथ मारपीट भी की. जिसपर पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए हुए कुड़ी भगतासनी थाने के एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है, जबकि 3 कांस्टेबलों का तबादला अन्यत्र कर दिया है.

Head constable suspended in Jodhpur, जोधपुर में हेड कांस्टेबल निलंबित
जोधपुर में हेड कांस्टेबल निलंबित

जोधपुर. पुलिस कमिश्नर जोस मोहन की ओर से बीते दिनों वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रेस्टोरेंट्स खुलवाकर खाना खाने और बाद में होटल के कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में करवाई गई. जांच के बाद कार्रवाई करते हुए कुड़ी भगतासनी थाने के एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है, जबकि 3 कांस्टेबलों का तबादला अन्यत्र कर दिया है.

जोधपुर में हेड कांस्टेबल निलंबित

17 अप्रैल को शहर में वीकेंड कर्फ्यू चल रहा था. ऐसे में कुड़ी भगतासनी थाना अंतर्गत झालामंड सर्किल से पाली रोड पर स्थित जोधपुर चिकन कार्नर पर रात 8:30 बजे बाद कुड़ी भगतासनी थाने के हेड कांस्टेबल विनोद मीणा और अन्य पांच जनों ने जबरदस्ती रेस्टोरेंट्स खुलवाया और वहां खाना खाया.

पढ़ें- अब रोडवेज के वाहनों में 14 और नई श्रेणियों के दिव्यांगजन करेंगे फ्री यात्रा

850 रुपये का बिल बना तो 500 लेने पर विनोद मीणा बिफर गया, उसने रेस्टोरेंट्स के कर्मचारी के साथ बदसलूकी की मारपीट भी की. जिसकी शिकायत रेस्टोरेंट के मालिक शेर सिंह ने पुलिस कमिश्नर को दी थी. इस पर पुलिस कमिश्नर ने एसीपी बोरानाडा मांगीलाल राठौड़ से जांच करवाई. जांच रिपोर्ट के आधार पर कमिशनर ने हेड कांस्टेबल विनोद मीणा को निलंबित कर दिया, जबकि कुड़ी भगतासनी के कांस्टेबल करनाराम, धीरज और राम अवतार का तबादला राजीव गांधी नगर थाने में कर दिया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे दो बाल अपचारी

Two child molesters run away from Quarantine Center, क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे दो बाल अपचारी
क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे दो बाल अपचारी

जोधपुर के मंडोर थाना अंतर्गत 9 मील पर एक हॉस्टल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से दो बाल अपचारी गुरुवार देर शाम फरार हो गए. सेंटर से जानकारी मिलने पर मंडोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया, लेकिन अभी तक पुलिस को दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस के अनुसार सूरसागर जवर थाना क्षेत्र के दो बाल अपचारिओं को पुलिस ने कुछ दिन पहले एक चोरी के मामले में हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भिजवाया था, जहां उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आई. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने उन्हें देवनारायण छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया. जहां से देर शाम को दोनों बाल अपचारी फरार हो गए.

Last Updated : Apr 23, 2021, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.