ETV Bharat / city

ACB Action in Jaipur: एसीबी ने नगर निगम हेरिटेज के कनिष्ठ सहायक को 6500 रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 4:12 PM IST

एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई ने शुक्रवार को नगर निगम हेरिटेज के हवामहल जोन के उपायुक्त कार्यालय में कार्रवाई (ACB Action in Jaipur) की. एसीबी ने कनिष्ठ सहायक संजीव कुमार को 6500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB team arrested Junior Assistant of Municipal Corporation) किया है.

ACB team arrested Junior Assistant of Municipal Corporation
एसीबी की गिरफ्त में कनिष्ठ सहायक संजीव कुमार

जयपुर. एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की जयपुर नगर प्रथम इकाई ने शुक्रवार को एक कार्रवाई (ACB Action in Jaipur) को अंजाम देते हुए नगर निगम हेरिटेज के हवामहल जोन के उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक संजीव कुमार को 6500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB team arrested Junior Assistant of Municipal Corporation) किया है. परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में कनिष्ठ सहायक संजीव कुमार के खिलाफ 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान करने की शिकायत की थी.

शिकायत मिलने के बाद टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर कनिष्ठ सहायक संजीव कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय लाया गया है. डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि नगर निगम हेरिटेज के हवामहल जोन के उपायुक्त कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक संजीव कुमार ने परिवादी से पट्टा ट्रांसफर की फाइल को स्वीकृत करने की एवज में रिश्वत की मांग की. जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और सत्यापन के बाद शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़े:ACB Action in Alwar: पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए लाया गया अस्पताल

एसीबी की ओर से आरोपी के आवास, दफ्तर व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की गई. साथ ही आरोपी से एसीबी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले में किसी अन्य कर्मचारी की मिलीभगत है या नहीं इसकी भी जांच की एसीबी टीम कर रही है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.